तिरुवनंतपुरम : केरल में 23 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमण के 28 मामलों की पुष्टि हई. यह इस संक्रमण की अब तक एक दिन में दर्ज होने वाली सबसे अधिक संख्या है. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि मध्यरात्रि से लगने वाले लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को विशेष पास दिए जाएंगे.
केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने संवाददाताओं से कहा, 'आवश्यक सेवाओं जैसे दवा और किराने की दुकानों पर काम करने वाले लोगों के लिए पास उपलब्ध कराए जाएंगे. अन्य लोगों का घूमना मना है.'
बेहरा ने कहा कि वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, लेकिन वे केवल आपातकालीन स्थिति में ही सड़कों पर नजर आएं.
उन्होंने कहा, 'लेकिन अपने स्वयं के वाहनों का उपयोग करने वालों के पास बाहर निकलने का जरूरी और वैध कारण होना चाहिए.'
बेहरा ने लोगों में स्वयं अनुशासन का पालन करने की समझ की आवश्यकता पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम यह जबरदस्ती लागू करने जा रहे हैं. यह समाज और हम सभी के लिए है. लोग इसे समझें. यदि वे अपने निजी वाहनों में बड़ी संख्या में बाहर निकलते हैं तो हम उन्हें रोक देंगे.'
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण गहराया : सरकार ने सेनिटाइजर, मास्क व अन्य समानों के निर्यात पर रोक लगाई
बता दें कि केरल में संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं और 91 लोगों का उपचार किया जा रहा है. 64,000 से अधिक लोग निगरानी में हैं.