नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही आरोप गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाया. इसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर शाह पर तंज कसा है.
फ्री वाईफाई पर भिड़े शाह-केजरीवाल
दरअसल बीजेपी दिल्ली के ट्विटर हैंडल से गृहमंत्री अमित शाह का ये बयान ट्वीट किया कि 'केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई कर दूंगा, लेकिन मैं रास्ते में वाईफाई ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई मगर वाईफाई नहीं मिला'. इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने लिखा कि सर, हमने फ्री वाईफाई के साथ-साथ फ्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतजाम कर दिया है. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है.
-
मुझे ख़ुशी है आपको “कुछ” CCTV कैमरे तो दिखाई दिए। कुछ दिन पहले तो आपने कहा था एक भी कैमरा नहीं लगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं?
मुझे बेहद ख़ुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है जो यहाँ भाजपा को CCTV, स्कूल और कच्ची कालोनियों पर वोट माँगने पड़ रहे हैं https://t.co/S5RN1QgUAV
">मुझे ख़ुशी है आपको “कुछ” CCTV कैमरे तो दिखाई दिए। कुछ दिन पहले तो आपने कहा था एक भी कैमरा नहीं लगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2020
थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं?
मुझे बेहद ख़ुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है जो यहाँ भाजपा को CCTV, स्कूल और कच्ची कालोनियों पर वोट माँगने पड़ रहे हैं https://t.co/S5RN1QgUAVमुझे ख़ुशी है आपको “कुछ” CCTV कैमरे तो दिखाई दिए। कुछ दिन पहले तो आपने कहा था एक भी कैमरा नहीं लगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2020
थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं?
मुझे बेहद ख़ुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है जो यहाँ भाजपा को CCTV, स्कूल और कच्ची कालोनियों पर वोट माँगने पड़ रहे हैं https://t.co/S5RN1QgUAV
इसे भी पढ़ें- 26 जनवरी पर सेना की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली कैप्टन तान्या से बातचीत
CCTV पर शाह-केजरीवाल का ट्वीट
वहीं इसके अलावा सीसीटीवी के मुद्दे पर भी बीजेपी दिल्ली के ट्विटर हैंडल से अमित शाह का ये बयान ट्वीट किया गया कि 'जरा बताएं कि कितने स्कूल बनाए, 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो.'
-
सर, हमने फ़्री wi-fi के साथ साथ फ़्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है। https://t.co/eCe51evCFz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सर, हमने फ़्री wi-fi के साथ साथ फ़्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है। https://t.co/eCe51evCFz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2020सर, हमने फ़्री wi-fi के साथ साथ फ़्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है। https://t.co/eCe51evCFz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2020
इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे खुशी है कि आपको कुछ सीसीटीवी कैमरे तो दिखाई दिए, कुछ दिन पहले तो आपने कहा था एक भी कैमरा नहीं लगा. थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं. केजरीवाल ने ये भी लिखा कि मुझे बेहद खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है, जो यहां भाजपा को सीसीटीवी, स्कूल और कच्ची कॉलोनियों पर वोट मांगने पड़ रहे हैं.