ETV Bharat / bharat

सफाईकर्मी राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद, कोरोना से हुई थी मौत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाईकर्मी राजू के परिजनों को एक करोड़ की राशि का चेक सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ऐसे कोरोना योद्धाओं पर गर्व है, जो ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे और लोगों की सेवा करते-करते शहीद हो गए.

सीएम ने दिया एक करोड़ का चेक
सीएम ने दिया एक करोड़ का चेक
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारी राजू के परिवार से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल ने मृतक राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. इस दौरान केजरीवाल ने शहीद राजू की सेवा और समर्पण को नमन किया और उनके परिवार को हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.

हिंदू राव अस्पताल में कार्यरत थे राजू

केजरीवाल ने जिस कोरोना योद्धा राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा, वे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी थे. मुख्यमंत्री ने बताया कि राजू नॉर्थ एमसीडी के कोरोना अस्पताल हिंदूराव में ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे और लोगों की सेवा करते-करते शहीद हो गए.

ऐसे कोरोना वॉरियर्स पर गर्व हैः सीएम

राजू के परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स के उपर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है. हम उनकी जिंदगी वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी.

पढ़ें - तरन-तारन ब्लास्ट : आरोपी मलकीत सिंह की जमानत याचिका खारिज

इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगमों की उस मांग को भी पूरा कर दिया, जिसमें दिल्ली सरकार के साथ नगर निगमों के कर्मचारियों की कोरोना के दौरान मौत पर एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई थी.

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारी राजू के परिवार से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल ने मृतक राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. इस दौरान केजरीवाल ने शहीद राजू की सेवा और समर्पण को नमन किया और उनके परिवार को हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.

हिंदू राव अस्पताल में कार्यरत थे राजू

केजरीवाल ने जिस कोरोना योद्धा राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा, वे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी थे. मुख्यमंत्री ने बताया कि राजू नॉर्थ एमसीडी के कोरोना अस्पताल हिंदूराव में ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे और लोगों की सेवा करते-करते शहीद हो गए.

ऐसे कोरोना वॉरियर्स पर गर्व हैः सीएम

राजू के परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स के उपर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है. हम उनकी जिंदगी वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी.

पढ़ें - तरन-तारन ब्लास्ट : आरोपी मलकीत सिंह की जमानत याचिका खारिज

इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगमों की उस मांग को भी पूरा कर दिया, जिसमें दिल्ली सरकार के साथ नगर निगमों के कर्मचारियों की कोरोना के दौरान मौत पर एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.