ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, जानें आंकड़े - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

छत्तीसगढ़ सरकार देश में कोरोना वायरस के दस्तक देते ही सतर्क हो गई थी और इससे निजात पाने की तैयारियों में जुट गई थी, लेकिन जिस दिन आंकड़ा एक पर आया, उसी दिन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से ताल्लुक रखने वाले लोगों के संपर्क में आए आठ केस पॉजिटिव मिले और आंकड़ा नौ पर पहुंच गया. वहीं शनिवार देर रात सात और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसने एक्टिव मरीजों की संख्या 15 पहुंचा दी है. खबर लिखे जाने तक प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 21 है. यह सभी केस कोरबा जिले के कटघोरा के हैं. अगर यह कहें कि कटघोरा छत्तीसगढ़ का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया तो गलत नहीं होगा. कैसे बना कटघोरा छत्तीसगढ़ का 'कोरोना हॉटस्पॉट', कहां हुई चूक...?

corona virus in chattisgarh
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:37 PM IST

रायपुर : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के झूठ और प्रशासन की लापरवाही ने छत्तीसगढ़ के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. छत्तीसगढ़ के पहले और इकलौते 'हॉटस्पॉट' के तौर पर कोरबा का उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा स्थापित हो चुका है. प्रदेश में कुल 31 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसमें अकेले कोरबा के रहने वाले 23 हैं. इनमें से कटघोरा के 22 मरीज हैं.

नगर पालिका परिषद कटघोरा की कुल जनसंख्या 25 हजार है. यहां रहने वाले सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करने की घोषणा सरकार ने की है. प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. कटघोरा को कोरोना का हॉटस्पॉट बनाने के लिए जितना जमाती जिम्मेदार हैं, उतना ही लापरवाही प्रशासन ने भी की है. मस्जिद प्रबंधन समिति पर शनिवार को झूठ बोलने पर केस भी दर्ज किया गया है. शनिवार रात ही कटघोरा से सात नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

23 मार्च को पहली बार मिली जानकारी
पहली बार सभी जमात से ताल्लुक रखने वाले प्रशासन की नजर में 23 मार्च को आए. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे के दौरान पाया कि कटघोरा की जामा मस्जिद में महाराष्ट्र के कामठी से आकर 14 जमाती ठहरे हुए हैं, जो कि लगातार धार्मिक आयोजन कर रहे हैं. तब इन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई, लेकिन कड़ी निगरानी नहीं की गई, नतीजा यह निकला कि यह सभी खुले में बे-रोकटोक घूमते रहे.

29 मार्च मस्जिद में दोबारा सर्वे किया
कटघोरा के स्वास्थ विभाग को सूचना मिली थी कि 28 मार्च को जामा मस्जिद में चार और जमाती पहुंचे हैं. 29 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम जामा मस्जिद में दोबारा सर्वे पर पहुंची, तब उन्होंने पाया कि चार और लोग मस्जिद में आए हुए हैं. बाद में इन्हीं में से एक 16 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, लेकिन 29 मार्च को भी प्रशासन ने यहां किसी तरह की कोई कड़ी निगरानी या ठोस इंतजामात नहीं किए. अब यह कोरोना पॉजिटिव किशोर यहां-वहां घूमता रहा और सब से मिलता रहा.

30 मार्च को कोरबा में पहला पॉजिटिव केस मिला
छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या सात थी, अब तक कोरबा का खाता नहीं खुला था. 30 की रात को कोरबा में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला और छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या आठ पहुंच गई. यह युवक लंदन से आया था, जो कि कोरबा शहर के रामसागर पारा का निवासी है, जिसकी दूरी कटघोरा से करीब 32 किलोमीटर है. प्रशासन का पूरा ध्यान अब रामसागर पारा पर केंद्रित हो गया. 30 मार्च की आधी रात को लंदन से वापस आए युवक को रायपुर एम्स ले जाया गया.

प्रशासन से इतनी बड़ी चूक कैसे ?
30 मार्च को ही कटघोरा में एक नेता के पिता की मृत्यु हुई थी, जिनकी मैय्यत में सभी जमातियों ने हिस्सा लिया. बिना अनुमति नियमों के विपरीत इस मैय्यत में लगभग 200 लोगों के शामिल होने की सूचना है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मौजूद रहे, लेकिन अब तक कटघोरा पर प्रशासन का ध्यान इसपर नहीं था. इसके एक दिन बाद तक भी प्रशासन की पूरी टीम रामसागर पारा को सील करने में लगी रही, जबकि प्रशासन को यह जानकारी थी कि कटघोरा में संदिग्ध जमाती ठहरे हुए हैं. बावजूद इसके इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया.

31 मार्च को खुला छोड़ा गया कटघोरा!
31 मार्च को पूरे दिन प्रशासन का फोकस अब भी रामसागर पारा पर केंद्रित रहा. लंदन से लौटे युवक पर लापरवाही बरतने के लिए एफआईआर भी दर्ज कर ली गई. आरोप था कि युवक ने होम क्वारंटाइन की शर्तों का उल्लंघन किया है. कलेक्टर के साथ ही नगर पालिक निगम के आयुक्त, कलेक्टर के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के सभी शीर्ष अधिकारी रामसागर पारा में तैनात हो गए. पूरी ताकत रामसागर पारा पर झोंक दी. यही प्रशासन की बड़ी गलती थी, जो कि कटघोरा आज 'कोरोना हॉटस्पॉट' बन गया है. कटघोरा को 30 और 31 को पूरी तरह से खुला छोड़ दिया गया था.

एक अप्रैल को सरकार ने भेजी सूची
31 मार्च की आधी रात को तबलीगी जमात की चर्चा जिले में शुरू हुई. तबलीगी जमात का मामला देश में आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार में 159 लोगों की सूची प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भेजी, जिसमें से 20 लोग कोरबा के थे. इन्हें ढूंढना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही थी. यह अब तक भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि सभी 20 लोग पुलिस को मिले या नहीं...हालांकि इनमें से 15 लोगों को ढूंढने का दावा पुलिस ने किया, जबकि पांच के बारे में ऐसा बताया गया कि वह कोरबा आए ही नहीं हैं. यह सभी राताखार की एक मस्जिद में पाए गए. सभी 15 लोगों को जिले के दीपका में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करके आइसोलेट कर दिया गया.

दो-तीन अप्रैल को दीपका के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
यह सभी 15 लोग 12, 13 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे, जिसके बाद यह सभी दिल्ली से ट्रेन में नागपुर और रायपुर से बिलासपुर होते हुए 15 मार्च को कोरबा पहुंचे थे. इनके अलावा तबलीगी जमात के 30 और लोग कटघोरा की मस्जिद में ही होम क्वारंटाइन में थे, तो कुल 45 जमाती जिले में थे जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आई थी. एक अप्रैल को ही लंदन से वापस आए युवक के पिता पर भी जानकारी छुपाने और होम आइसोलेशन की शर्तों के उल्लंघन के लिए पुलिस ने अपराध दर्ज किया. अब तक जिले से 95 सैंपल भेजे जा चुके थे, जिनमें से 49 की रिपोर्ट नेगेटिव थी, जबकि एक पॉजिटिव पाया गया था. तबलीगी जमात के 45 लोगों के रिपोर्ट आना बाकी थी. हालांकि अब दीपका में ठहरे सभी तबलीगी जमातियों की रिपोर्ट तीन अप्रैल को निगेटिव आई है.

चार अप्रैल को किशोर पॉजिटिव मिला
चार अप्रैल की आधी रात को तबलीगी जमात से संबंधित 16 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिले में अफरा-तफरी का महौल बन गया. इस बार अधिकारी दौड़ते-भागते कटघोरा की मस्जिद पहुंचे और आधी रात को इस किशोर को एम्स के लिए रवाना कर दिया गया. जमातियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक प्रशासन यही मानकर चल रहा था कि सभी महाराष्ट्र से कोरबा आए हुए हैं, लेकिन इसके अनुसार किशोर पॉजिटिव कैसे हुआ...? संक्रमित में संक्रमण कहां से आया...? यह सवाल अधिकारियों को परेशान करने लगा था. मस्जिद प्रबंधन के लोग भी कह रहे थे कि पिछले एक महीने से तबलीगी जमात का कोई भी व्यक्ति मस्जिद से बाहर ही नहीं गया. सभी होम क्वारंटाइन की शर्तों का पालन कर रहे थे. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी यही मान लिया.

पांच अप्रैल को शुरू हुई छानबीन
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस ने जमातियों की छानबीन शुरू की तो उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और सीडीआर से स्पष्ट हुआ कि पॉजिटिव मिला किशोर दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज से ही लौटा था. कटघोरा एसडीओपी पंकज पटेल ने यह जानकारी दी कि किशोर पिछली 28 फरवरी को निजामुद्दीन से उत्कल एक्सप्रेस से रवाना हुआ, ट्रेन 29 फरवरी को पेंड्रा रोड स्टेशन पहुंची. यहां से किशोर और अन्य सभी वहां उतरे और सड़क मार्ग से पसान के मस्जिद से होते हुए कटघोरा जामा मस्जिद तक दो मार्च को पहुंचे थे. इतने दिनों तक कोरोना पॉजिटिव बेफिक्र होकर घूमता रहा. इतना ही नहीं उसने कई समारोह में शिरकत भी की, जिसके कारण अब प्रशासन सकते में है. अब यह भी स्पष्ट हो चुका था कि जमातियों का पूरा जत्था महाराष्ट्र से नहीं बल्कि दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज से ही कटघोरा लौटा था.

छह अप्रैल को दर्ज हुई प्राथमिकी
पुलिस द्वारा कटघोरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रूद्र पाल सिंह कंवर की शिकायत पर प्रशासन की ओर से पांच अप्रैल की रात 11:00 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई. अपराध घटित होने की अवधि दो मार्च से लेकर पांच अप्रैल 2020 के मध्य की अवधि को माना गया. मामले में रूद्र पाल ने शिकायत कर कहा है कि मुख्य आरोपी सहित 15 अन्य जमाती जामा मस्जिद कटघोरा में दो मार्च से आकर रुके हुए हैं. शिकायत में है कि कोरबा में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश के पालन में 144 सीआरपीसी प्रभावशील है, किंतु आदेशों का पालन नहीं किया गया है. शिकायत के अनुसार सभी जमाती दो मार्च को यहां पहुंच गए थे.

दो मार्च को आए थे सभी जमाती
पहली बार प्रशासन को इसकी जानकारी 23 मार्च को मिली जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया, तब पुरानी बस्ती मस्जिद कोरबा में यह पाया गया कि जमाती यहां रुके हुए हैं. पूछताछ में जमातियों ने बताया कि 12 जमाती कामठी महाराष्ट्र से नागपुर-बिलासपुर ट्रेन से और बिलासपुर से कटघोरा बस से दो मार्च को ही यहां पहुंचकर रुके हुए हैं, जिन्हें 23 मार्च आइसोलेशन में रहने को कहा गया. अब 28 मार्च को दोबारा सूचना मिलती है कि चार लोग यहां और पहुंच गए हैं. जबकि 25 मार्च को ही लॉकडाउन हो चुका था.

इसके बाद 29 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम दोबारा सर्वे के लिए मस्जिद पहुंची, तब जमातियों ने बताया कि यह चार भी विगत दो मार्च को ही हमारे साथ कटघोरा आए हुए थे, लेकिन अभी दो-चार दिन के लिए किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर चले गए थे. अब यह बाहर वाला स्थान कौन सा है या अब भी स्पष्ट नहीं है. जमातियों ने यह बताया कि 28 मार्च को वह दोबारा मस्जिद वापस लौटे और इन्हीं चार में से एक, 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है, जिसका सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन को भ्रामक जानकारी देने के आरोप में सभी 16 जमातियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया.

नौ अप्रैल को एक साथ सात मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए
आठ अप्रैल की आधी रात को पूर्व में कोरोना पॉजिटिव किशोर के संपर्क में आने वाला वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली, जो कि जिले का तीसरा मरीज बन गया. प्रशासनिक अधिकारी फिर आधी रात को कटघोरा पहुंचे और मरीज को एम्स रायपुर के लिए रवाना कर दिया. इसके बाद नौ अप्रैल की दोपहर को जो खबर आई, उसने सभी के होश उड़ा दिए. एक साथ कटघोरा के सात मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

इस तरह कटघोरा अब छत्तीसगढ़ में 'कोरोना हॉटस्पॉट' के तौर पर स्थापित हो गया है. प्रशासन की पूरी टीम कटघोरा में मौजूद है. यहां लॉकडाउन है. आवश्यक सेवाओं पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध है. अब यह जमाती जहां-जहां गए थे, कटघोरा के आसपास के उन स्थानों पर भी निगरानी रखी जा रही है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18 हो गई है, जिसमें से 10 कोरबा जिले के हैं. वर्तमान में न ठीक हो कर घर लौट चुके हैं, नौ का इलाज जारी है. यह सभी नौ कटघोरा के रहने वाले हैं.

पहली लापरवाही: क्या सोता रहा प्रशासन ?
दिल्ली के निजामुद्दीन से सभी जमाती दो मार्च को ही कटघोरा पहुंच गए थे, लेकिन प्रशासन को पहली बार इनकी जानकारी 23 मार्च को हुई. इसके बाद भी इनकी कड़ी निगरानी का कोई प्रबंध नहीं किया गया. सभी जमाती यहां-वहां घूमते रहे और कई अन्य लोगों को भी संक्रमित कर दिया. राताखार में एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरा ध्यान शहर की तरफ कर दिया. कलेक्टर सहित सभी प्रमुख जिला स्तर के अधिकारी राताखार में चले गए. एक ही स्थान पर एक समय में समस्त अधिकारी काम कर रहे थे. कटघोरा में ध्यान केंद्रित नहीं हो पाया, जबकि होना यह चाहिए था कि अधिकारियों की दो टीम होनी चाहिए थी, जिनके टीम लीडर्स की अगुवाई में दोनों स्थानों पर संयुक्त फोकस रखा जा सकता था, लेकिन प्रशासन की भूल से यह संभव हो नहीं पाया. फिलहाल कटघोरा पूरी तरह से कंप्लीट लॉकडाउन में है, लेकिन अब यह हॉट स्पॉट बन चुका है. जहां सामुदायिक संक्रमण का खतरा गहरा गया है.

दूसरी लापरवाही: कैसे कटघोरा पहुंचे जमाती ?
जमातियों ने जो जानकारी पुलिस को दी वह यह है कि जो चार जमाती बाद में 28 मार्च को कटघोरा के मस्जिद में पहुंचे थे, वह दो दो मार्च को ही आ गए थे. अब इस जानकारी को प्रशासन और पुलिस ने भ्रामक माना और सभी 16 जमातियों पर एफआईआर दर्ज किया. बड़ा सवाल यह है कि जब आवागमन के सभी साधन पूरी तरह से बंद थे, तब लॉकडाउन के दौरान 28 मार्च को चार जमाती कटघोरा तक कैसे पहुंचे...? यह खुलेआम कहां घूम रहे थे...?

रायपुर : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के झूठ और प्रशासन की लापरवाही ने छत्तीसगढ़ के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. छत्तीसगढ़ के पहले और इकलौते 'हॉटस्पॉट' के तौर पर कोरबा का उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा स्थापित हो चुका है. प्रदेश में कुल 31 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसमें अकेले कोरबा के रहने वाले 23 हैं. इनमें से कटघोरा के 22 मरीज हैं.

नगर पालिका परिषद कटघोरा की कुल जनसंख्या 25 हजार है. यहां रहने वाले सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करने की घोषणा सरकार ने की है. प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. कटघोरा को कोरोना का हॉटस्पॉट बनाने के लिए जितना जमाती जिम्मेदार हैं, उतना ही लापरवाही प्रशासन ने भी की है. मस्जिद प्रबंधन समिति पर शनिवार को झूठ बोलने पर केस भी दर्ज किया गया है. शनिवार रात ही कटघोरा से सात नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

23 मार्च को पहली बार मिली जानकारी
पहली बार सभी जमात से ताल्लुक रखने वाले प्रशासन की नजर में 23 मार्च को आए. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे के दौरान पाया कि कटघोरा की जामा मस्जिद में महाराष्ट्र के कामठी से आकर 14 जमाती ठहरे हुए हैं, जो कि लगातार धार्मिक आयोजन कर रहे हैं. तब इन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई, लेकिन कड़ी निगरानी नहीं की गई, नतीजा यह निकला कि यह सभी खुले में बे-रोकटोक घूमते रहे.

29 मार्च मस्जिद में दोबारा सर्वे किया
कटघोरा के स्वास्थ विभाग को सूचना मिली थी कि 28 मार्च को जामा मस्जिद में चार और जमाती पहुंचे हैं. 29 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम जामा मस्जिद में दोबारा सर्वे पर पहुंची, तब उन्होंने पाया कि चार और लोग मस्जिद में आए हुए हैं. बाद में इन्हीं में से एक 16 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, लेकिन 29 मार्च को भी प्रशासन ने यहां किसी तरह की कोई कड़ी निगरानी या ठोस इंतजामात नहीं किए. अब यह कोरोना पॉजिटिव किशोर यहां-वहां घूमता रहा और सब से मिलता रहा.

30 मार्च को कोरबा में पहला पॉजिटिव केस मिला
छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या सात थी, अब तक कोरबा का खाता नहीं खुला था. 30 की रात को कोरबा में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला और छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या आठ पहुंच गई. यह युवक लंदन से आया था, जो कि कोरबा शहर के रामसागर पारा का निवासी है, जिसकी दूरी कटघोरा से करीब 32 किलोमीटर है. प्रशासन का पूरा ध्यान अब रामसागर पारा पर केंद्रित हो गया. 30 मार्च की आधी रात को लंदन से वापस आए युवक को रायपुर एम्स ले जाया गया.

प्रशासन से इतनी बड़ी चूक कैसे ?
30 मार्च को ही कटघोरा में एक नेता के पिता की मृत्यु हुई थी, जिनकी मैय्यत में सभी जमातियों ने हिस्सा लिया. बिना अनुमति नियमों के विपरीत इस मैय्यत में लगभग 200 लोगों के शामिल होने की सूचना है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मौजूद रहे, लेकिन अब तक कटघोरा पर प्रशासन का ध्यान इसपर नहीं था. इसके एक दिन बाद तक भी प्रशासन की पूरी टीम रामसागर पारा को सील करने में लगी रही, जबकि प्रशासन को यह जानकारी थी कि कटघोरा में संदिग्ध जमाती ठहरे हुए हैं. बावजूद इसके इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया.

31 मार्च को खुला छोड़ा गया कटघोरा!
31 मार्च को पूरे दिन प्रशासन का फोकस अब भी रामसागर पारा पर केंद्रित रहा. लंदन से लौटे युवक पर लापरवाही बरतने के लिए एफआईआर भी दर्ज कर ली गई. आरोप था कि युवक ने होम क्वारंटाइन की शर्तों का उल्लंघन किया है. कलेक्टर के साथ ही नगर पालिक निगम के आयुक्त, कलेक्टर के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के सभी शीर्ष अधिकारी रामसागर पारा में तैनात हो गए. पूरी ताकत रामसागर पारा पर झोंक दी. यही प्रशासन की बड़ी गलती थी, जो कि कटघोरा आज 'कोरोना हॉटस्पॉट' बन गया है. कटघोरा को 30 और 31 को पूरी तरह से खुला छोड़ दिया गया था.

एक अप्रैल को सरकार ने भेजी सूची
31 मार्च की आधी रात को तबलीगी जमात की चर्चा जिले में शुरू हुई. तबलीगी जमात का मामला देश में आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार में 159 लोगों की सूची प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भेजी, जिसमें से 20 लोग कोरबा के थे. इन्हें ढूंढना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही थी. यह अब तक भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि सभी 20 लोग पुलिस को मिले या नहीं...हालांकि इनमें से 15 लोगों को ढूंढने का दावा पुलिस ने किया, जबकि पांच के बारे में ऐसा बताया गया कि वह कोरबा आए ही नहीं हैं. यह सभी राताखार की एक मस्जिद में पाए गए. सभी 15 लोगों को जिले के दीपका में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करके आइसोलेट कर दिया गया.

दो-तीन अप्रैल को दीपका के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
यह सभी 15 लोग 12, 13 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे, जिसके बाद यह सभी दिल्ली से ट्रेन में नागपुर और रायपुर से बिलासपुर होते हुए 15 मार्च को कोरबा पहुंचे थे. इनके अलावा तबलीगी जमात के 30 और लोग कटघोरा की मस्जिद में ही होम क्वारंटाइन में थे, तो कुल 45 जमाती जिले में थे जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आई थी. एक अप्रैल को ही लंदन से वापस आए युवक के पिता पर भी जानकारी छुपाने और होम आइसोलेशन की शर्तों के उल्लंघन के लिए पुलिस ने अपराध दर्ज किया. अब तक जिले से 95 सैंपल भेजे जा चुके थे, जिनमें से 49 की रिपोर्ट नेगेटिव थी, जबकि एक पॉजिटिव पाया गया था. तबलीगी जमात के 45 लोगों के रिपोर्ट आना बाकी थी. हालांकि अब दीपका में ठहरे सभी तबलीगी जमातियों की रिपोर्ट तीन अप्रैल को निगेटिव आई है.

चार अप्रैल को किशोर पॉजिटिव मिला
चार अप्रैल की आधी रात को तबलीगी जमात से संबंधित 16 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिले में अफरा-तफरी का महौल बन गया. इस बार अधिकारी दौड़ते-भागते कटघोरा की मस्जिद पहुंचे और आधी रात को इस किशोर को एम्स के लिए रवाना कर दिया गया. जमातियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक प्रशासन यही मानकर चल रहा था कि सभी महाराष्ट्र से कोरबा आए हुए हैं, लेकिन इसके अनुसार किशोर पॉजिटिव कैसे हुआ...? संक्रमित में संक्रमण कहां से आया...? यह सवाल अधिकारियों को परेशान करने लगा था. मस्जिद प्रबंधन के लोग भी कह रहे थे कि पिछले एक महीने से तबलीगी जमात का कोई भी व्यक्ति मस्जिद से बाहर ही नहीं गया. सभी होम क्वारंटाइन की शर्तों का पालन कर रहे थे. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी यही मान लिया.

पांच अप्रैल को शुरू हुई छानबीन
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस ने जमातियों की छानबीन शुरू की तो उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और सीडीआर से स्पष्ट हुआ कि पॉजिटिव मिला किशोर दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज से ही लौटा था. कटघोरा एसडीओपी पंकज पटेल ने यह जानकारी दी कि किशोर पिछली 28 फरवरी को निजामुद्दीन से उत्कल एक्सप्रेस से रवाना हुआ, ट्रेन 29 फरवरी को पेंड्रा रोड स्टेशन पहुंची. यहां से किशोर और अन्य सभी वहां उतरे और सड़क मार्ग से पसान के मस्जिद से होते हुए कटघोरा जामा मस्जिद तक दो मार्च को पहुंचे थे. इतने दिनों तक कोरोना पॉजिटिव बेफिक्र होकर घूमता रहा. इतना ही नहीं उसने कई समारोह में शिरकत भी की, जिसके कारण अब प्रशासन सकते में है. अब यह भी स्पष्ट हो चुका था कि जमातियों का पूरा जत्था महाराष्ट्र से नहीं बल्कि दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज से ही कटघोरा लौटा था.

छह अप्रैल को दर्ज हुई प्राथमिकी
पुलिस द्वारा कटघोरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रूद्र पाल सिंह कंवर की शिकायत पर प्रशासन की ओर से पांच अप्रैल की रात 11:00 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई. अपराध घटित होने की अवधि दो मार्च से लेकर पांच अप्रैल 2020 के मध्य की अवधि को माना गया. मामले में रूद्र पाल ने शिकायत कर कहा है कि मुख्य आरोपी सहित 15 अन्य जमाती जामा मस्जिद कटघोरा में दो मार्च से आकर रुके हुए हैं. शिकायत में है कि कोरबा में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश के पालन में 144 सीआरपीसी प्रभावशील है, किंतु आदेशों का पालन नहीं किया गया है. शिकायत के अनुसार सभी जमाती दो मार्च को यहां पहुंच गए थे.

दो मार्च को आए थे सभी जमाती
पहली बार प्रशासन को इसकी जानकारी 23 मार्च को मिली जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया, तब पुरानी बस्ती मस्जिद कोरबा में यह पाया गया कि जमाती यहां रुके हुए हैं. पूछताछ में जमातियों ने बताया कि 12 जमाती कामठी महाराष्ट्र से नागपुर-बिलासपुर ट्रेन से और बिलासपुर से कटघोरा बस से दो मार्च को ही यहां पहुंचकर रुके हुए हैं, जिन्हें 23 मार्च आइसोलेशन में रहने को कहा गया. अब 28 मार्च को दोबारा सूचना मिलती है कि चार लोग यहां और पहुंच गए हैं. जबकि 25 मार्च को ही लॉकडाउन हो चुका था.

इसके बाद 29 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम दोबारा सर्वे के लिए मस्जिद पहुंची, तब जमातियों ने बताया कि यह चार भी विगत दो मार्च को ही हमारे साथ कटघोरा आए हुए थे, लेकिन अभी दो-चार दिन के लिए किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर चले गए थे. अब यह बाहर वाला स्थान कौन सा है या अब भी स्पष्ट नहीं है. जमातियों ने यह बताया कि 28 मार्च को वह दोबारा मस्जिद वापस लौटे और इन्हीं चार में से एक, 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है, जिसका सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन को भ्रामक जानकारी देने के आरोप में सभी 16 जमातियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया.

नौ अप्रैल को एक साथ सात मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए
आठ अप्रैल की आधी रात को पूर्व में कोरोना पॉजिटिव किशोर के संपर्क में आने वाला वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली, जो कि जिले का तीसरा मरीज बन गया. प्रशासनिक अधिकारी फिर आधी रात को कटघोरा पहुंचे और मरीज को एम्स रायपुर के लिए रवाना कर दिया. इसके बाद नौ अप्रैल की दोपहर को जो खबर आई, उसने सभी के होश उड़ा दिए. एक साथ कटघोरा के सात मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

इस तरह कटघोरा अब छत्तीसगढ़ में 'कोरोना हॉटस्पॉट' के तौर पर स्थापित हो गया है. प्रशासन की पूरी टीम कटघोरा में मौजूद है. यहां लॉकडाउन है. आवश्यक सेवाओं पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध है. अब यह जमाती जहां-जहां गए थे, कटघोरा के आसपास के उन स्थानों पर भी निगरानी रखी जा रही है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18 हो गई है, जिसमें से 10 कोरबा जिले के हैं. वर्तमान में न ठीक हो कर घर लौट चुके हैं, नौ का इलाज जारी है. यह सभी नौ कटघोरा के रहने वाले हैं.

पहली लापरवाही: क्या सोता रहा प्रशासन ?
दिल्ली के निजामुद्दीन से सभी जमाती दो मार्च को ही कटघोरा पहुंच गए थे, लेकिन प्रशासन को पहली बार इनकी जानकारी 23 मार्च को हुई. इसके बाद भी इनकी कड़ी निगरानी का कोई प्रबंध नहीं किया गया. सभी जमाती यहां-वहां घूमते रहे और कई अन्य लोगों को भी संक्रमित कर दिया. राताखार में एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरा ध्यान शहर की तरफ कर दिया. कलेक्टर सहित सभी प्रमुख जिला स्तर के अधिकारी राताखार में चले गए. एक ही स्थान पर एक समय में समस्त अधिकारी काम कर रहे थे. कटघोरा में ध्यान केंद्रित नहीं हो पाया, जबकि होना यह चाहिए था कि अधिकारियों की दो टीम होनी चाहिए थी, जिनके टीम लीडर्स की अगुवाई में दोनों स्थानों पर संयुक्त फोकस रखा जा सकता था, लेकिन प्रशासन की भूल से यह संभव हो नहीं पाया. फिलहाल कटघोरा पूरी तरह से कंप्लीट लॉकडाउन में है, लेकिन अब यह हॉट स्पॉट बन चुका है. जहां सामुदायिक संक्रमण का खतरा गहरा गया है.

दूसरी लापरवाही: कैसे कटघोरा पहुंचे जमाती ?
जमातियों ने जो जानकारी पुलिस को दी वह यह है कि जो चार जमाती बाद में 28 मार्च को कटघोरा के मस्जिद में पहुंचे थे, वह दो दो मार्च को ही आ गए थे. अब इस जानकारी को प्रशासन और पुलिस ने भ्रामक माना और सभी 16 जमातियों पर एफआईआर दर्ज किया. बड़ा सवाल यह है कि जब आवागमन के सभी साधन पूरी तरह से बंद थे, तब लॉकडाउन के दौरान 28 मार्च को चार जमाती कटघोरा तक कैसे पहुंचे...? यह खुलेआम कहां घूम रहे थे...?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.