चेन्नई : कार्ति चिदंबरम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई को 'विच हंट' करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ये पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित कदम है.
कार्ति ने कहा कि सीबीआई उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर चुकी है. उन्हें सीबीआई की कार्यशैली पता है. उन्होंने कहा कि इतना लंबा समय बीतने के बाद भी कोई चार्जशीट फाइल नहीं की गई है. इससे पता चलता है कि उनके पिता के खिलाफ कोई केस है ही नहीं.
ये भी पढ़ें: चिदंबरम को घर से ले गई CBI टीम, कांग्रेस समर्थकों का विरोध
इससे पहले सीबीआई अधिकारियों ने पी चिदंबरम को उनके घर से हिरासत में लिया. इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने काफी विरोध भी किया.
पी चिदंरबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम ने अपने पिता को हिरासत में लिए जाने के बाद कहा कि मुझ पर चार बार सीबीआई की रेड डाली गई और ऐसा किसी के साथ नहीं हुआ. मैं करीबन 20 बार सीबाआई को बयान दे चुका हूं . उन्होंने कहा कि मेरे पिता के साथ जो हो रहा है वो राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मेरे यहां चार बार छापेमारी की गई और पूछताछ का समय हर बार 10-12 घंटे तक होता था.
मैं 12 दिनों तक CBI का मेहमान रहा. इसके बाद भी अबतक कोई आरोपपत्र दाखिल नहीं हुआ जबकि यह कथित मामला 2008 में हुआ और 2017 में प्राथमिकी दर्ज की गई.
उन्होंने कहा कि में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं.