बेंगलुरु: कर्नाटक में राजनीतिक नाटक का सियासी संकट अब चरम पर है. राज्य में एचडी कुमारस्वामी सरकार के सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस-जेडीएस नाराज विधायकों को मना लेगी. लेकिन अब यह मुश्किल होता प्रतीत हो रहा है.
इस्तीफा दे चुके बागी विधायक पल-पल अपना ठिकना बदल रहे हैं. बता दें कि कर्नाटक में राजनीतिक ‘नाटक’ अब महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और गोवा तक फैल गया है.
मुंबई के होटल में रुके हुए जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) और कांग्रेस के विधायकों के पहले गोवा शिफ्ट होने की बात सामने आई थी. लेकिन मंगलवार सुबह साफ हुआ कि वह मुंबई में ही हैं.
इसी बीच बेंगलुरु में कांग्रेस, जेडीएस और बीजेपी की लगातार मीटिंग हो रही हैं.
इन सबके बीच बीजेपी के कई नेता बीएस यदियुरप्पा के आवास पर पहुंचे है. येदियुरप्पा से मिलने वाले नेताओं में मुरुगेश निरानी, उमेश कट्टी, जेसी मधुस्वामी और क रत्न प्रभा शामिल हैं.
दूसरी तरफ राजनीतिक संकट से उबरने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की.
आज कांग्रेस का महत्वपूर्ण सत्र विधानसभा में आयोजित किया जाएगा. विधायक दल के नेता सिद्धारमैया विधानसभा भवन में मिलेंगे.