ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : राजस्व मंत्री के बिगड़े बोल- देश से गद्दारी करने वालों को गोली मार देनी चाहिए - R Ashok

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के साथ धोखेबाजी अथवा गद्दारी करता है या पाकिस्तान का समर्थन करता है तो उसे गोली मारकर हत्या कर देनी चाहिए. जानें, क्या कुछ कहा आर. अशोक ने...

ETVBHARAT
आर अशोक
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:28 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने एक विवास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के साथ धोखेबाजी अथवा गद्दारी करता है या पाकिस्तान का समर्थन करता है. तो गोली मारकर उसकी हत्या कर देनी चाहिए. यह देश को साफ रखने का सही तरीका है.

अशोक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कानून सभी के लिए समान है. चोर को हमेशा चोर की निगाहों से देखा जाता है. जो भी व्यक्ति देश के खिलाफ गलतियां करता है तो वह किसी भी समुदाय से जुड़ा हो, उसे दंड दिया जाना चाहिए.

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक का विवादित बयान.

उन्होंने कहा, 'जो लोग देश के साथ विश्वासघात करते हैं और देश के सैनिकों के बारे में भला बुरा कहते हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. हम पाकिस्तान और उसके झंडे से नफरत करते हैं.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : मंगलुरु एयरपोर्ट पर बैग में मिला IED

अशोक ने कहा, 'पाकिस्तान हमारे देश को तबाह करने के बारे में सोचता है. इसलिए हमारे देश में हर किसी को पाकिस्तान को तबाह करने के बारे में सोचना चाहिए.'

बेंगलुरु : कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने एक विवास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के साथ धोखेबाजी अथवा गद्दारी करता है या पाकिस्तान का समर्थन करता है. तो गोली मारकर उसकी हत्या कर देनी चाहिए. यह देश को साफ रखने का सही तरीका है.

अशोक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कानून सभी के लिए समान है. चोर को हमेशा चोर की निगाहों से देखा जाता है. जो भी व्यक्ति देश के खिलाफ गलतियां करता है तो वह किसी भी समुदाय से जुड़ा हो, उसे दंड दिया जाना चाहिए.

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक का विवादित बयान.

उन्होंने कहा, 'जो लोग देश के साथ विश्वासघात करते हैं और देश के सैनिकों के बारे में भला बुरा कहते हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. हम पाकिस्तान और उसके झंडे से नफरत करते हैं.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : मंगलुरु एयरपोर्ट पर बैग में मिला IED

अशोक ने कहा, 'पाकिस्तान हमारे देश को तबाह करने के बारे में सोचता है. इसलिए हमारे देश में हर किसी को पाकिस्तान को तबाह करने के बारे में सोचना चाहिए.'

Intro:Body:

Traitors, Pro-Pakistanis should be shot and kill: R.Ashok said



Bengaluru(Karnataka): One who Betraying the Nation and the traitors and who are pro-Pakistanis should be shot and killed in our nation, this is the correct way to keep our country clean, A controversial statement given By Revenue minister R.Ashok.



On the Birth anniversary Of Subhash Chandra Bos, Ashok garlanded for his statue and later reacted to media, Law is equal for all, Thief is always consider will thief only. The man who commits mistakes against the country, He should be punished whichever community he belongs to is not a matter.



Those who betray the nation, Those who say badly about our soldier should be shot and killed. We hate Pakistan and its flag also. Pakistan always thinks about the destroying of our nation so everyone in our country has to Demolish Pakistan, Ashok said.  




Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.