बेंगलुरु : कर्नाटक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा है कि राज्य के लोगों को कोरोना को नियंत्रण करने में सहयोग करना चाहिए. अब लोगों के सहयोग से ही भगवान हमारी रक्षा करेंगे.
श्रीरामुलु ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना बिना किसी ऊंच-नीच से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. यह वायरस किसी को नहीं छोड़ता. गरीब- अमीर या किसी धर्म में भेदभाव नहीं करता. 100 फीसदी आने वाले दिनों में कोरोना के केस और बढ़ेंगे. उन्होंने 'सिर्फ भगवान ही हमें बचा सकते हैं और हमें खुद से ही सावधानी बरतनी होगी.'
उन्होंने कहा कि आप भले ही इसे सरकार की उदासीनता कहिए, लेकिन अब इस पर काबू पाना किसी के हाथ में नहीं है. सरकार की अक्षमता ने नागरिकों को भगवान की दया पर छोड़ दिया है.
गौरतलब है कि गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कनार्टक में 47,253 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 928 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना के मामले
भारत की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 32,695 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 606 मौतें भी शामिल हैं.
पढ़े : कोरोना वायरस : देशभर में 9.68 लाख से ज्यादा पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
दुनिया में कोरोना के मामले
दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) से फैली महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है. गत वर्ष दिसंबर माह में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण से 5.86 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1,36,81,365 लोग इस महामारी की चपेट में हैं.