बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नियोक्ताओं से लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं आ पा रहे अपने घरेलू सहायक/सहायिकाओं, ड्राइवरों आदि कर्मियों की वेतन में कटौती नहीं करने की अपील की है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं सभी नियोक्ताओं से अपने घरेलू सहायक/सहायिकाओं, ड्राइवरों की वेतन में कटौती नहीं करने का अनुरोध करता हूं जो सामाजिक मेल-जोल से दूरी बनाये रखने के चलते काम पर नहीं आ पा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'आपकी उदारता से गरीबों एवं जरूरतमंदों को इस मुश्किल घड़ी से उबरने में सहायता मिलेगी.'
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आठ अप्रैल को करेंगे विपक्ष के नेताओं से संवाद
राज्य ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए खाद्यान्न आपूर्ति समेत कई पहलों की घोषणा की है.