नई दिल्लीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात का उद्देश्य कर्नाटक में बाढ़ पीड़ितों के लिए और अनुदान जारी करने की मांग करना था.
बैठक में मुख्य सचिव टीएम विजयभास्कर, केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी और प्रहलाद जोशी भी मौजूद थे.
येदियुरप्पा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया, हमने एक लंबी चर्चा की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विशेषज्ञों की एक टीम को जानकारी दी जाएगी. पिछले 108 वर्षों में जल निकायों में कभी इतनी बाढ़ नहीं आई. हमने एक स्थायी योजना की मांग की है और स्थिति से निपटने के लिए तत्काल अनुदान को मंजूरी दी जाए.
उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र के बांधों से पानी छोड़े जाने से हमारे क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है. सड़क और पुलों के पुनर्निर्माण सहित पुनर्वास के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत है.
15 अगस्त को कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 61 हो गई.
पढ़ें-एस जयशंकर ने अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
22 बाढ़ग्रस्त जिलों में, सबसे ज्यादा मौतें बेलगावी में हुई हैं, जहां 15 लोग मारे गए थे. आंकड़ों के मुताबिक कम से कम 14 लोग लापता हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में तैनात बचाव दलों ने अब तक सात लाख से अधिक लोगों को बचाया है. बचाए गए लोगों में से वर्तमान में 1,096 राहत शिविरों में 3,75,663 लोगों से अधिक लोग पंजीकृत हैं.
बाढ़ से पशुधन को भी भारी नुकसान हुआ है, जिसमें 859 पशुओं के मरने की सूचना है. गौरतलब है कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर के प्रशासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दान दिया है.