ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कदम में कई सकारात्मक बातें, निंदा ठीक नहीं: कर्ण सिंह - कर्ण सिंह अनुच्छेद 370

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सद्र-ए-रियासत कर्ण सिंह ने केंद्र सरकार के संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने के निर्णय का स्वागत किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कर्ण सिंह
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम का आंशिक रूप से समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इसकी पूर्ण रूप से निंदा करना सही नहीं होगा क्योंकि इसमें कई सकारात्मक बातें हैं.

कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग राय जाहिर करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व 'सद्र-ए-रियासत' सिंह ने एक बयान में कहा, 'मुझे यह स्वीकार करना होगा कि संसद में तेजी से लिए गए निर्णयों से हम सभी हैरान रह गए. ऐसा लगता है कि इस बहुत बड़े कदम को जम्मू और लद्दाख सहित पूरे देश में भरपूर समर्थन मिला है. मैंने इस हालात को लेकर बहुत सोच-विचार किया है.'

उन्होंने कहा, 'निजी तौर पर मैं इस घटनाक्रम की पूरी तरह निंदा किए जाने से सहमत नहीं हूं. इसमें कई सकारात्मक बिंदु हैं. लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का निर्णय स्वागत योग्य है. दरअसल, सद्र-ए-रियासत रहते हुए मैंने 1965 में इसका सुझाव दिया था.'

सिंह ने कहा, 'अनुच्छेद 35ए में स्त्री-पुरुष का भेदभाव था उसे दूर किए जाने की जरूरत थी और साथ ही पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को मतदान का अधिकार मिलना और अनुसूचित जाति को आरक्षण की पुरानी मांग का पूरा होना स्वागत योग्य है.'

उन्होंने कहा, 'जहां तक कश्मीर की बात है तो वहां के लोग इस निर्णय से अपमानित महसूस कर रहे होंगे. मेरा मानना है कि इस संदर्भ में राजनीतिक संवाद जारी रहना जरूरी है.'

जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले महाराजा हरि सिंह के पुत्र कर्ण सिंह ने यह भी कहा कि मुख्यधारा की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी को 'राष्ट्र विरोधी' कह कर खारिज कर देना सही नहीं है क्योंकि उनके नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बहुत कुर्बानी दी हैं तथा ये दोनों पार्टियां समय समय पर केंद्र एवं राज्य में राष्ट्रीय पार्टियों की सहयोगी भी रही हैं.

पढ़ें-सब सामान्य है तो क्यों सुनसान हैं कश्मीर की सड़कें : गुलाम नबी आजाद

उन्होंने कहा कि कश्मीर की मुख्यधारा की पार्टियों के नेताओं को जल्द से जल्द से रिहा किया जाना चाहिए तथा जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का प्रयास भी होना चाहिए.

गौरतलब है कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा की.

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम का आंशिक रूप से समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इसकी पूर्ण रूप से निंदा करना सही नहीं होगा क्योंकि इसमें कई सकारात्मक बातें हैं.

कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग राय जाहिर करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व 'सद्र-ए-रियासत' सिंह ने एक बयान में कहा, 'मुझे यह स्वीकार करना होगा कि संसद में तेजी से लिए गए निर्णयों से हम सभी हैरान रह गए. ऐसा लगता है कि इस बहुत बड़े कदम को जम्मू और लद्दाख सहित पूरे देश में भरपूर समर्थन मिला है. मैंने इस हालात को लेकर बहुत सोच-विचार किया है.'

उन्होंने कहा, 'निजी तौर पर मैं इस घटनाक्रम की पूरी तरह निंदा किए जाने से सहमत नहीं हूं. इसमें कई सकारात्मक बिंदु हैं. लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का निर्णय स्वागत योग्य है. दरअसल, सद्र-ए-रियासत रहते हुए मैंने 1965 में इसका सुझाव दिया था.'

सिंह ने कहा, 'अनुच्छेद 35ए में स्त्री-पुरुष का भेदभाव था उसे दूर किए जाने की जरूरत थी और साथ ही पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को मतदान का अधिकार मिलना और अनुसूचित जाति को आरक्षण की पुरानी मांग का पूरा होना स्वागत योग्य है.'

उन्होंने कहा, 'जहां तक कश्मीर की बात है तो वहां के लोग इस निर्णय से अपमानित महसूस कर रहे होंगे. मेरा मानना है कि इस संदर्भ में राजनीतिक संवाद जारी रहना जरूरी है.'

जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले महाराजा हरि सिंह के पुत्र कर्ण सिंह ने यह भी कहा कि मुख्यधारा की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी को 'राष्ट्र विरोधी' कह कर खारिज कर देना सही नहीं है क्योंकि उनके नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बहुत कुर्बानी दी हैं तथा ये दोनों पार्टियां समय समय पर केंद्र एवं राज्य में राष्ट्रीय पार्टियों की सहयोगी भी रही हैं.

पढ़ें-सब सामान्य है तो क्यों सुनसान हैं कश्मीर की सड़कें : गुलाम नबी आजाद

उन्होंने कहा कि कश्मीर की मुख्यधारा की पार्टियों के नेताओं को जल्द से जल्द से रिहा किया जाना चाहिए तथा जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का प्रयास भी होना चाहिए.

गौरतलब है कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL45
ART370-2NDLD-KARAN SINGH
Cong's Karan Singh, son differ from party, do not agree with 'blanket condemnation' of J-K moves
(Eds: Adding details)
          New Delhi, Aug 8 (PTI) Taking a stand different from his party's, veteran Congress leader Karan Singh on Thursday said he does not agree with a blanket condemnation of the government's decision on Jammu and Kashmir and pointed out what he called were its several positives.
          In a statement the "positive points" Singh counted included the Union Territory status for Ladakh, scrapping of Article 35 A, future delimitation of constituencies as a result of the state's bifurcation into UTs of Jammu and Kashmir, and Ladakh.
          However, he did not comment directly on Article 370 and also called for releasing the leaders of legitimate political parties in Jammu and Kashmir and initiate a broad-based political dialogue with them.
          His son and Congress leader Vikramaditya Singh, while supporting Karan Singh's statement, said this is the beginning of a new era for people of Jammu and Kashmir and Ladakh.
          Vikramaditya Singh said he fully supports the step for full integration of J&K state into the Union of India and its reorganisation. He had unsuccessfully contested the Udhampur Lok Sabha seat against union minister Jitendra Singh as a Congress candidate.
          Karan Singh's statement comes two days after the Congress Working Committee deplored the manner in which the government stripped Jammu and Kashmir of its special status by scrapping provisions of Article 370, and bifurcated the state.
          "I personally do not agree with a blanket condemnation of these developments. There are several positive points," Singh said in the statement here, referring to the government decisions.
          "Ladakh's emergence as UT is to be welcomed...The gender discrimination in Article 35 A needed to be addressed as also the long awaited enfranchisement of West Pakistan refugees and reservation for Scheduled Tribes will be welcomed," said Singh, son of a former J&K ruler, the late Maharaja Hari Singh.
          He also welcomed the fact that the bifurcation of the state meant there will be delimitation in future. "There will be a fresh delimitation which, for the first time, will ensure and fair division of political power between the Jammu and Kashmir regions."
          As Karan Singh broadly backed the fresh developments in the state, of which he was the first and the last Sadr-e-Riyasat, he refrained from directly opposing or backing the abrogation of provisions of Article 370, which repealed J&K's special status.
          He called for a political dialogue in the Valley and said the two main parties -- Peoples Democratic Party and National Conference -- of Kashmir should not be called "anti-nationals".
          "This is the beginning of a new era for all of us in Jammu and Kashmir and Ladakh. The full integration of J&K State into the Union of India and its reorganisation, is indeed a step I fully support. Now, women and minority communities in J&K will enjoy equal rights under the Constitution of India.
          "Us citizens of Jammu and Kashmir must now co-exist as equal partners and use this change as an opportunity to create a better future for the coming generations. I look forward towards a new J&K with a progressive and peaceful environment, with greater business and industrial development, private investment and greater employment opportunities for our youth. I would eventually hope to see a full statehood for Jammu and Kashmir," Vikramaditya said in a separate statement.
          He also said he endorses the views expressed by his father Karan Singh.
          Former Rajya Sabha MP Karan Singh earlier acknowledged that the "unusually fast developments in Parliament caught everyone by surprise" but that these moves appear to enjoy overwhelming support across the country.
          "The drastic measure appears to enjoy overwhelming support of Parliament as well as around the country including Jammu and Ladakh. I have been pondering deeply over the situation. Personally, I don't agree with a blanket condemnation of these developments," Singh said in a signed statement.
          He said the creation of Ladakh as UT was something he suggested way back in 1965 as the Sadr-e-Riyasat.
          "With regard to Kashmir, where a broad spectrum of people may be feeling mortified, I feel it is important for the political dialogue to continue. It is unfair to dismiss the two main regional parties as being anti-national. I would urge that leaders of legitimate political parties in Kashmir be released and a broad-based political dialogue initiated with them," the former Congress minister said.
          He also said efforts should be made to restore full statehood for Jammu and Kashmir as soon as possible so that "people can at least enjoy political rights available to the rest of the country".
          Singh recalled his father Hari Singh's decision to sign the Instrument of Accession with India in 1947 and said, "My sole concern is the welfare of all sections of people in the state."
          The statements by these Congress leaders and the erstwhile royal family that once ruled Jammu and Kashmir came after a host of party leaders went against the party's stand on J&K while welcoming the government's step in bifurcating the state and abrogating provisions of Article 370. PTI SKC SKC
SMN
SMN
08081744
NNNN
Last Updated : Aug 9, 2019, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.