ETV Bharat / bharat

'अखंड भारत हमारा विश्वास है, एक दिन कराची भी हिंदुस्तान का होगा' - अखंड भारत में यकीन

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हम अखंड भारत की कल्पना में यकीन रखते हैं. एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा. फडणवीस शिवसेना कार्यकर्ता की उस धमकी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उसने 'कराची स्वीट्स' के मालिक को अपने होटल का नाम बदलने को कहा था.

karachi will be a part of India
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया बयान
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 2:03 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा कि हम 'अखंड भारत' में विश्वास करते हैं. हम यह भी मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा. फडणवीस ने यह बात मुंबई की एक घटना को लेकर कही. जिसमें एक शिवसेना कार्यकर्ता ने मिठाई की एक दुकान के नाम से 'कराची' शब्द हटाने को कहा, क्योंकि वह एक पाकिस्‍तानी शहर है. उसने बांद्रा में 'कराची स्‍वीट्स' के मालिक से कहा कि वह कोई ऐसा नाम रखे जो भारतीय या मराठी हो.

karachi will be a part of India
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9631832_fadanvish_tweet.JPG

शिवसेना ने किया किनारा

पार्टी कार्यकर्ता की इस हरकत से घिरी शिवसेना ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है. पार्टी प्रवक्‍ता संजय राउत ने कहा कि कराची स्‍वीट्स और कराची बेकरी मुंबई में 60 साल से हैं. उनका पाकिस्‍तान से कोई लेना-देना नहीं है. अब उनसे नाम बदलने को कहने का कोई मतलब नहीं है. यह शिवसेना का आधिकारिक स्‍टैंड नहीं है.

पढ़ें: शिवसेना कार्यकर्ता ने की कराची स्वीट्स का नाम बदलने की मांग

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बता दें, शिवसेना कार्यकर्ता नितिन नंदगांवकर सोशल मीडिया पर शेयर किये गए एक वीडियो में बांद्रा स्थित ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक से दुकान का नाम बदलकर कुछ और करने के लिए कहता दिख रहा था. वीडियो क्लिप में वह दुकान के मालिक से यह कहता सुना गया कि वह अपनी दुकान का नाम अपने पिता या दादा के नाम पर कर ले. नंदगांवकर ने कहा कि मुंबई में कराची नाम का इस्तेमाल नहीं करो. हमें कराची नाम से परेशानी है. हमारा जवान भाईदूज पर शहीद हो गया. पाकिस्तान आतंकवादियों का एक देश है.

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा कि हम 'अखंड भारत' में विश्वास करते हैं. हम यह भी मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा. फडणवीस ने यह बात मुंबई की एक घटना को लेकर कही. जिसमें एक शिवसेना कार्यकर्ता ने मिठाई की एक दुकान के नाम से 'कराची' शब्द हटाने को कहा, क्योंकि वह एक पाकिस्‍तानी शहर है. उसने बांद्रा में 'कराची स्‍वीट्स' के मालिक से कहा कि वह कोई ऐसा नाम रखे जो भारतीय या मराठी हो.

karachi will be a part of India
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9631832_fadanvish_tweet.JPG

शिवसेना ने किया किनारा

पार्टी कार्यकर्ता की इस हरकत से घिरी शिवसेना ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है. पार्टी प्रवक्‍ता संजय राउत ने कहा कि कराची स्‍वीट्स और कराची बेकरी मुंबई में 60 साल से हैं. उनका पाकिस्‍तान से कोई लेना-देना नहीं है. अब उनसे नाम बदलने को कहने का कोई मतलब नहीं है. यह शिवसेना का आधिकारिक स्‍टैंड नहीं है.

पढ़ें: शिवसेना कार्यकर्ता ने की कराची स्वीट्स का नाम बदलने की मांग

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बता दें, शिवसेना कार्यकर्ता नितिन नंदगांवकर सोशल मीडिया पर शेयर किये गए एक वीडियो में बांद्रा स्थित ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक से दुकान का नाम बदलकर कुछ और करने के लिए कहता दिख रहा था. वीडियो क्लिप में वह दुकान के मालिक से यह कहता सुना गया कि वह अपनी दुकान का नाम अपने पिता या दादा के नाम पर कर ले. नंदगांवकर ने कहा कि मुंबई में कराची नाम का इस्तेमाल नहीं करो. हमें कराची नाम से परेशानी है. हमारा जवान भाईदूज पर शहीद हो गया. पाकिस्तान आतंकवादियों का एक देश है.

Last Updated : Nov 23, 2020, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.