मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा कि हम 'अखंड भारत' में विश्वास करते हैं. हम यह भी मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा. फडणवीस ने यह बात मुंबई की एक घटना को लेकर कही. जिसमें एक शिवसेना कार्यकर्ता ने मिठाई की एक दुकान के नाम से 'कराची' शब्द हटाने को कहा, क्योंकि वह एक पाकिस्तानी शहर है. उसने बांद्रा में 'कराची स्वीट्स' के मालिक से कहा कि वह कोई ऐसा नाम रखे जो भारतीय या मराठी हो.
शिवसेना ने किया किनारा
पार्टी कार्यकर्ता की इस हरकत से घिरी शिवसेना ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि कराची स्वीट्स और कराची बेकरी मुंबई में 60 साल से हैं. उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. अब उनसे नाम बदलने को कहने का कोई मतलब नहीं है. यह शिवसेना का आधिकारिक स्टैंड नहीं है.
पढ़ें: शिवसेना कार्यकर्ता ने की कराची स्वीट्स का नाम बदलने की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बता दें, शिवसेना कार्यकर्ता नितिन नंदगांवकर सोशल मीडिया पर शेयर किये गए एक वीडियो में बांद्रा स्थित ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक से दुकान का नाम बदलकर कुछ और करने के लिए कहता दिख रहा था. वीडियो क्लिप में वह दुकान के मालिक से यह कहता सुना गया कि वह अपनी दुकान का नाम अपने पिता या दादा के नाम पर कर ले. नंदगांवकर ने कहा कि मुंबई में कराची नाम का इस्तेमाल नहीं करो. हमें कराची नाम से परेशानी है. हमारा जवान भाईदूज पर शहीद हो गया. पाकिस्तान आतंकवादियों का एक देश है.