नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीजेपी में शामिल कराया. कपिल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडेय भी बीजेपी में शामिल हो गईं. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू भी मौजूद रहे.
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी ज्वॉइन करते ही कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज लग रहा है कि समुंदर में कोई आदमी हाथ पैर मार रहा था और आज उसे मजबूत किनारा मिल गया है'. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता बनना विधायक बनने से बड़ा है.
पढ़ें-अरुण जेटली की हालत अभी भी नाजुक, मायावती ने एम्स पहुंच जाना हालचाल
कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, 'कल उन्होंने जब कहा कि 70 सीटें आएंगीं तो मुझे लगा कि गुप्ता टेंट हाउस से ही वो 70 सीटें आ सकती हैं'. उन्होंने कहा कि मेरी माताजी ने कई बार सचेत किया था लेकिन मैं नहीं माना था.
मिश्रा ने कहा कि बीजेपी में शामिल हो रहा हूं जिससे भारत मां की जय खुलकर बोल सकूं, क्योंकि कश्मीर हमारा कहने से पहले किसी आलाकमान की इजाजत न लेनी पड़ेगी.