भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखकर सूचित किया कि सदन में शक्ति परीक्षण कराने के लिए राज्यपाल द्वारा उन्हें भेजे गए पत्र को निर्णय लेने के लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया है.
मालूम हो कि राज्यपाल लालजी टंडन में सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कमलनाथ सरकार को सदन में 17 मार्च मंगलवार को विश्वास मत हासिल करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा था कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि उसके पास बहुमत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा है, 'सारे तथ्यों के प्रकाश में मैंने आपके निर्देश को समुचित निर्णय हेतु विधानसभा अध्यक्ष को अग्रेषित कर दिया है. मैं इस पत्र की भी एक प्रति उन्हें अंकित कर रहा हूं.'
पढ़ें-एमपी फ्लोर टेस्ट पर अब सुनवाई कल, बुधवार को आ सकता है फैसला