नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. अब विजयवर्गीय को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिल रही है. इसके साथ ही उन्हें पश्चिम बंगाल दौरे के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिली है. हालांकि, इस संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि बुलेटप्रूफ कार दिए जाने की सूचना है. विवरण के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें पूरा विवरण पता नहीं है, वे गृह मंत्रालय का आदेश देखने के बाद ही टिप्पणी करेंगे.
पढ़ें : उत्तर बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
बीते दिनों पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, साथ ही कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे, जिसमें उन्हें चोट आई थी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इससे पहले बीजेपी बंगाल में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है. कैलाश विजयवर्गीय और नड्डा पर हुए हमले की गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े मंत्रियों ने निंदा की थी. यहां तक की पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना के बाद गृहमंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी.
हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने किया था ट्वीट
पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय ममता पर सत्ता में लौटने के लिए हिंसा पर निर्भर रहने का आरोप लगाया था. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव आयोग से अपील भी की थी कि पश्चिम बंगाल में वर्तमान राजनीतिक हिंसा को रोकने के लिए तत्काल केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना चाहिए.