ETV Bharat / bharat

मंदिर उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को नहीं जाना चाहिए UAE : विशेषज्ञ - यूएई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 20 अप्रैल को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि, विदेश नीति के जानकारों ने ऐसा करने से बचने की सलाह दी है. जानें क्या है पूरा मामला...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:37 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर सकते है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के एसोसिएट और विदेश नीति विशेषज्ञ कबीर तनेजा ने ईटीवी भारत से इस विषय पर बातचीत की. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के लिए इस यात्रा को टाल देना ही सही होगा.

उनका कहना है कि भारत और यूएई के संबंध पहले से ही अच्छे है, इसलिए इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों के महत्व पर तो कोई खासा असर नहीं पड़ेगा.

कबीर तनेजा ने खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि अगर इस उद्घाटन के अलावा भी कोई और महत्वपूर्ण कार्य हुआ तो ही पीएम मोदी को यूएई जाना चाहिए नहीं तो उनकी यह यात्रा चुनावी स्टंट प्रतीत हो सकती है.

गौरतलब है कि ईटीवी भारत को सूत्रों से पता चला है कि विश्वव्यापी हिंदू धार्मिक और नागरिक संगठन, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने की बात कही जा रही है.

फरवरी 2018 में अबू धाबी की अपनी अंतिम यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने स्वामीनारायण मंदिर की आधारशिला रखी थी. 55,000 वर्ग मीटर का मंदिर अबू धाबी के शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयन द्वारा दान की गई भूमि पर बनाया गया है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर सकते है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के एसोसिएट और विदेश नीति विशेषज्ञ कबीर तनेजा ने ईटीवी भारत से इस विषय पर बातचीत की. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के लिए इस यात्रा को टाल देना ही सही होगा.

उनका कहना है कि भारत और यूएई के संबंध पहले से ही अच्छे है, इसलिए इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों के महत्व पर तो कोई खासा असर नहीं पड़ेगा.

कबीर तनेजा ने खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि अगर इस उद्घाटन के अलावा भी कोई और महत्वपूर्ण कार्य हुआ तो ही पीएम मोदी को यूएई जाना चाहिए नहीं तो उनकी यह यात्रा चुनावी स्टंट प्रतीत हो सकती है.

गौरतलब है कि ईटीवी भारत को सूत्रों से पता चला है कि विश्वव्यापी हिंदू धार्मिक और नागरिक संगठन, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने की बात कही जा रही है.

फरवरी 2018 में अबू धाबी की अपनी अंतिम यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने स्वामीनारायण मंदिर की आधारशिला रखी थी. 55,000 वर्ग मीटर का मंदिर अबू धाबी के शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयन द्वारा दान की गई भूमि पर बनाया गया है.

Intro:Observer Research Foundation's  Associate Fellow and Foreign policy expert Kabir Taneja claimed that PM will make it glaringly obvious that he is using foreign policy to push some sort of narrative for domestic audience if decides to go to UAE on their invitation just to inaugurate Swami Narayan temple on April 20th. 







Body:The foreign policy expert even said that Prime Minister's visit will not add any significance to the already healthy India-UAE relationship.


ETV Bharat has learnt from the sources that India and UAE are engaged in negotiations to organise a visit by PM Narendra Modi to Abu Dhabi to inaugurate Gulf Nation's first Hindu Temple



Conclusion:During his last visit to Abu Dhabi in February 2018, PM Modi had laid the foundation stone of the Swaminarayan Temple. The 55,000 sq metre temple has been built on the land donated by Abu Dhabi's crown prince Sheikh Mohammed Bin Zayrd Al Nahyan.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.