ऋषिकेश : पूर्व भाजपा दिग्गज और राम जन्मभूमि मामले में पार्टी के सूत्रधार रहे केएन गोविंदाचार्य ने एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख असदुद्दीन औवेसी पर हमला बोला है. कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. अब समय आ गया है कि राम और राज्य की स्थापना भी हो. इसलिए ओवैसी की किसी भी बात को सीरियसली नहीं लेना चाहिए.
ऋषिकेश पहुंचे केएन गोविंदाचार्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. कहा कि राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. इसके लिए सरकार अपनी तैयारियों में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन और जानवर से जुड़ा जीवन ही राम राज्य का आधार है.
पढ़ेंः रक्षा मंत्रालय की कमेटी में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बनी मेंबर
वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि उनकी बातें सिर्फ एक दाग है और उनके बयान को सीरियस नहीं लेना चाहिए. वह खुद कभी भी ओवैसी को सीरियस नहीं लेते.