भोपाल: राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठने लगी है. देर रात कांग्रेस कार्यालय में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की गई है कि सिंधिया को उनकी कार्यशैली के अनुरूप राष्ट्रीय नेतृत्व दिया जाए.
हालांकि, कांग्रेस कार्यालय पर यह पोस्टर किसने लगाया इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.
कांग्रेस कार्यालय पर देर रात लगाए गए इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस के नेता अनजान बने हुए हैं. वे इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना हम लोगों के हाथ में नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कार्य समिति करती है और राहुल गांधी तय करेंगे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे बनाना है, हम लोग तो कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में समर्थन करने वाले लोग हैं.
वहीं पोस्टर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मेरा राजनीतिक अनुभव कहता है कि मैं अपनी हैसियत के अनुसार ही काम करूं या बात करूं.