कासरगोड: मलयालम के लोगों के लिए यह एक गर्व की बात थी जब एक अमेरिकी मलयाली महिला जूली मैथ्यू को संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
भीमनाडी निवासी जूली को टेक्सास में फोर्ट बेंड काउंटी कोर्ट के जज के रूप में नामित किया गया है. इस को पद हासिल करने वाली केरला में ही नहीं बल्की पूरे एशिया की पहली व्यक्ति हैं जूली.
पढ़ें- राम के नाम पर हो रही हैं हत्याएं, ये हिंदू धर्म का अपमान है : शशि थरूर
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जूली को 51 प्रतिशत वोट के साथ चुना गया था. जूली ने संयुक्त राज्य अमेरिका में डेलावेयर लॉ स्कूल से कानून में स्नातक किया था और पहले एक नगरपालिका न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया था.
जूली मैथ्यू और उनका परिवार 32 साल पहले अमेरिका चले गए थे. जूली जब अपने गांव पहुंची तो वहां के लोगों ने जूली का स्वागत भी किया.