गुवाहाटी: असम को हिला देने वाला चर्चित श्वेता अग्रवाल हत्याकांड पर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फैसला सुना दिया. अदालत ने दोषी गोविंद सिंघल को मौत की सजा सुनाई है. उसकी मां कमला देवी सिंघल और बहन भावना सिंघल को आजीवन कारावास की सजा मिली.
गौरतलब हो कि गुवाहाटी की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपियों को 31 जुलाई को दोषी ठहराया था. आज कोर्ट ने सजा भी मुकर्रर कर दी.
पढ़ें- रोहित शेखर हत्याकांड: दोस्त देगा अपूर्वा के खिलाफ गवाही, इसी सप्ताह पेश होगी चार्जशीट!
बता दें, श्वेता केसी दास कॉमर्स कॉलेज में 5 वीं सेमेस्टर की छात्रा थी. दिसंबर 2017 में आपसी विवाद के कारण प्रेमी गोविंद ने अपने निवास पर श्वेता को आग लगा दिया था.
बाद में जला हुआ शरीर गोविंद के बाथरूम से बरामद किया गया था.