पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में नारा लगा देना आसान है, लेकिन गरीबों की मदद के लिए 56 इंच का सीना होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृति बदल दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले बिहार के विकास के लिए एक लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज दिया था. एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये के ऊपर उन्होंने 40 हजार करोड़ रुपये और भी बिहार के विकास के लिए दिए हैं.
एनडीए सरकार में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड हर क्षेत्र में बिहार का विकास हुआ है. आजादी के बाद बिहार में सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था, उसके बाद तीन और मेडिकल कॉलेज आए. 2014 से लेकर 2020 तक बिहार को 11 मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं.
लालू राज में बिहार में सिर्फ 24 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली थी, आज शत-प्रतिशत बिजली है. तब बिहार का बजट 24 हजार करोड़ रुपये था. आज दो लाख 20 हजार करोड़ रुपये का बजट है. ये बिहार का विकास है.
पढ़ें :- बिहार चुनाव : 11 वीआईपी उम्मीदवारों को मुकेश सहनी ने बांटे टिकट
उन्होंने राजद के शासनकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल आरजेडी वाले विकास का नया नक्शा लेकर आ रहे हैं. उन्हें मोदी को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि मोदी ने उन्हें भी विकास का अर्थ सिखा दिया है. आरजेडी वही दल है जिसके राज में शहाबुद्दीन को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा. नीतीश की जब सरकार आई तब शहाबुद्दीन को जेल भेजा गया.
जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में लोग डरे हुए थे, लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी थी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो दाल मुफ्त देने की व्यवस्था की.