नई दिल्ली/औरंगाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे के बाद से थम जाएगा. चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए जी जान से वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने आज औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया.
नड्डा ने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने बिहार में अराजकता फैलाई थी. गुंडागर्दी चरम पर थी, अपरहण एक उद्योग बन गया था. बिहार पलायन कर रहा था और आज ये लोग नौकरी देने की बात कर रहे हैं.
भाजपा अध्यक्ष बोले कि आरजेडी वाले वही लोग हैं, जिन्होंने बिहार में अराजकता फैलाई थी, प्रदेश में अपहरण उद्योग चलाया, प्रदेश के लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया. अराजकता फैलाने वाले क्या बिहार का विकास करेंगे?
नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में जल, थल, नभ के सभी बॉर्डर सुरक्षित हैं. पिछले छह साल में मोदी जी ने अरुणाचल प्रदेश से लेकर गलवान घाटी तक 4,700 किमी की चार लेन सड़क पूर्ण हो चुकी है
पहले दो घंटे ही बिजली आने पर हम खुश हो जाते थे. किसान तब जनरेटर लगाकर अपनी जरूरत पूरी करता था. नरेंद्र मोदी जी ने 1,000 दिन में करीब 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई. बिहार में करीब 66 लाख लोगों तक बिजली पहुंचाई गई है.
मार्च महीने से लेकर छठ और दीपावली तक मोदी जी ने 80 करोड़ की जनता को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं/चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल देने का काम किया.
कोरोना संक्रमण के समय जब लॉकडाउन लगा तब हमारे पास मात्र एक टेस्टिंग लेबोरेटरी थी और आज हमारे पास 1600 टेस्टिंग लैब हैं। पहले 1500 टेस्टिंग प्रतिदिन होती थी और आज 15 लाख टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है:.
अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि चुनाव में आज हमारे उम्मीदवार विकास की बात करते हैं. सरकार की उपलब्धियां बताते हैं। लेकिन 15 साल पहले जब बिहार में कोई चुनावी सभा करता था तो जाति, धर्म की बात होती थी, समाज को बांटने की बात होती थी. श्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद राजनीति में ये बदलाव आया है.