ETV Bharat / bharat

राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने के आरोप में महिला फोटो जर्नलिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज - मसरत जहरा

सोशल मीडिया पर 'राष्ट्रविरोधी गतिविधियों' में लिप्त होने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक महिला फोटो जर्नलिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK
महिला फोटो जर्नलिस्ट मसरत जहरा
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:11 AM IST

श्रीनगर : सोशल मीडिया पर 'राष्ट्रविरोधी गतिविधियों' में लिप्त होने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक महिला फोटो जर्नलिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK
मसरत जहरा द्वारा किए गए पोस्ट

श्रीनगर की रहने वाली 26 वर्षीय मसरत जहरा पर सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने, युवाओं को भड़काने और शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप है.

raw
raw

हालांकि, पुलिस ने जहरा द्वारा किए गए किसी गैरकानूनी पोस्ट का कोई विवरण नहीं दिया. पुलिस ने सिर्फ उनके दिए एक जेनेवा स्थित द न्यू ह्यूमैनिटेरियन (टीएनएच) समाचार एजेंसी में साल 2019 के लेख से ट्वीट की गई पोस्ट का हवाला दिया.

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK
मसरत जहरा द्वारा किए गए पोस्ट

बता दें कि यूएपीए सरकार को व्यक्तियों के खिलाफ आतंकवादी के रूप में उसपर मुकदमा चलाने की अनुमति देता है. ये अधिनियम ऐसे मामलों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सशक्त बनाता है. इस कानून के तहत आरोपी को सात साल तक की जेल हो सकती है.

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK
मसरत जहरा द्वारा किए गए पोस्ट

जहरा ने ईटीवी भारत को कहा कि उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस ने उन कार्रवाई की है. वे (पुलिस) मुझे चुप कराना चाहती है. वो मुझे दबाना चाहते हैं क्योंकि मैं कश्मीर की दमित आवाजो और कहानियों को दुनिया के सामने लाती हूं.

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से मैं लगातार सीखने और अपना स्थान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बहुत कम महिला फोटो जर्नलिस्ट हैं.

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK-
मसरत जहरा द्वारा किए गए पोस्ट

जहरा का कहना है कि जिन तस्वीरों को साझा करने के लिए मुझे गिरफ्तार किया गया है, वह पहले से अलग-अलग भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में प्रकाशित हो चुकी हैं.

गौरतलब है कि जहरा के काम को द वॉशिंगटन पोस्ट, द सन, द न्यू ह्यूमैनिटेरियन, टीआरटी वर्ल्ड, अल जजीरा, द कारवां सहित और अन्य कई प्रकाशनों में जगह मिली चुकी है.

श्रीनगर : सोशल मीडिया पर 'राष्ट्रविरोधी गतिविधियों' में लिप्त होने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक महिला फोटो जर्नलिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK
मसरत जहरा द्वारा किए गए पोस्ट

श्रीनगर की रहने वाली 26 वर्षीय मसरत जहरा पर सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने, युवाओं को भड़काने और शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप है.

raw
raw

हालांकि, पुलिस ने जहरा द्वारा किए गए किसी गैरकानूनी पोस्ट का कोई विवरण नहीं दिया. पुलिस ने सिर्फ उनके दिए एक जेनेवा स्थित द न्यू ह्यूमैनिटेरियन (टीएनएच) समाचार एजेंसी में साल 2019 के लेख से ट्वीट की गई पोस्ट का हवाला दिया.

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK
मसरत जहरा द्वारा किए गए पोस्ट

बता दें कि यूएपीए सरकार को व्यक्तियों के खिलाफ आतंकवादी के रूप में उसपर मुकदमा चलाने की अनुमति देता है. ये अधिनियम ऐसे मामलों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सशक्त बनाता है. इस कानून के तहत आरोपी को सात साल तक की जेल हो सकती है.

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK
मसरत जहरा द्वारा किए गए पोस्ट

जहरा ने ईटीवी भारत को कहा कि उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस ने उन कार्रवाई की है. वे (पुलिस) मुझे चुप कराना चाहती है. वो मुझे दबाना चाहते हैं क्योंकि मैं कश्मीर की दमित आवाजो और कहानियों को दुनिया के सामने लाती हूं.

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से मैं लगातार सीखने और अपना स्थान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बहुत कम महिला फोटो जर्नलिस्ट हैं.

journalist Masrat Zahra booked under UAPA in JK-
मसरत जहरा द्वारा किए गए पोस्ट

जहरा का कहना है कि जिन तस्वीरों को साझा करने के लिए मुझे गिरफ्तार किया गया है, वह पहले से अलग-अलग भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में प्रकाशित हो चुकी हैं.

गौरतलब है कि जहरा के काम को द वॉशिंगटन पोस्ट, द सन, द न्यू ह्यूमैनिटेरियन, टीआरटी वर्ल्ड, अल जजीरा, द कारवां सहित और अन्य कई प्रकाशनों में जगह मिली चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.