ETV Bharat / bharat

जोएसएए काउंसलिंग 2020: अक्टूबर से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन - जोएसएए परामर्श

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोएसएए) काउंसलिंग 2020 कि लिए अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. जेईई मेन 2020 का दूसरा चरण 1 और 6 सितंबर 2020 के बीच आयोजित किया जाना है, जबकि जेईई एडवांस्ड 2020, 27 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा.

JoSAA Counselling 2020
जोएसएए काउंसलिंग 2020
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली : संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोएसएए) काउंसलिंग 2020 रजिस्ट्रेशन अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण 6 अक्टूबर 2020 तक आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन को अस्थायी रूप से शुरू कर रहा है.

बताया जा रहा है कि जिन छात्रों ने जेईई मेन 2020 उत्तीर्ण किया है, वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) और सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जीएफटीआई) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

जोएसएए काउंसलिंग 2020
जोएसएए काउंसलिंग 2020 के लिए विस्तृत कार्यक्रमों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. जोएसएए 2020 परामर्श की व्यवस्थाओं के लिए एक अस्थाई समयरेखा जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए विवरणिका पर पाया जा सकता है. जोएसएए परामर्श 2020 में उम्मीदवारों को चयन के क्रम में संस्थानों के लिए अपनी पसंद प्रदान करने की आवश्यकता होती है, इसके बाद मेरिट-कम-चुनाव में सीट का आवंटन किया जाता है. सात राउंड में जेईई मेन 2020 में हासिल रैंक के आधार पर तय की जाने वाली मेरिट, जो अभ्यर्थी जेईई मेन 2020 में उत्तीर्ण होंगे, वे आईआईआईटी, एनआईटी और जीएफटीआई के प्रवेश के लिए पात्र होंगे.

पढ़ें: विद्यार्थियों का बहुमूल्य वर्ष खराब नहीं होने देगी सरकार : निशंक

11 सितंबर से शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन
वे अभ्यर्थी जो जेईई मेन 2020 में शीर्ष 2,50,000 के बीच रैंक प्राप्त करते हैं, वे जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे. जेईई एडवांस 2020 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. जेईई मेन 2020 का दूसरा चरण 1 और 6 सितंबर 2020 के बीच आयोजित किया जाना है, जबकि जेईई एडवांस्ड 2020, 27 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2020 रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर 2020 से शुरू होने वाले हैं.

नई दिल्ली : संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोएसएए) काउंसलिंग 2020 रजिस्ट्रेशन अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण 6 अक्टूबर 2020 तक आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन को अस्थायी रूप से शुरू कर रहा है.

बताया जा रहा है कि जिन छात्रों ने जेईई मेन 2020 उत्तीर्ण किया है, वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) और सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जीएफटीआई) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

जोएसएए काउंसलिंग 2020
जोएसएए काउंसलिंग 2020 के लिए विस्तृत कार्यक्रमों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. जोएसएए 2020 परामर्श की व्यवस्थाओं के लिए एक अस्थाई समयरेखा जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए विवरणिका पर पाया जा सकता है. जोएसएए परामर्श 2020 में उम्मीदवारों को चयन के क्रम में संस्थानों के लिए अपनी पसंद प्रदान करने की आवश्यकता होती है, इसके बाद मेरिट-कम-चुनाव में सीट का आवंटन किया जाता है. सात राउंड में जेईई मेन 2020 में हासिल रैंक के आधार पर तय की जाने वाली मेरिट, जो अभ्यर्थी जेईई मेन 2020 में उत्तीर्ण होंगे, वे आईआईआईटी, एनआईटी और जीएफटीआई के प्रवेश के लिए पात्र होंगे.

पढ़ें: विद्यार्थियों का बहुमूल्य वर्ष खराब नहीं होने देगी सरकार : निशंक

11 सितंबर से शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन
वे अभ्यर्थी जो जेईई मेन 2020 में शीर्ष 2,50,000 के बीच रैंक प्राप्त करते हैं, वे जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे. जेईई एडवांस 2020 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. जेईई मेन 2020 का दूसरा चरण 1 और 6 सितंबर 2020 के बीच आयोजित किया जाना है, जबकि जेईई एडवांस्ड 2020, 27 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2020 रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर 2020 से शुरू होने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.