नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी की घाटी का दौरा करने की मांग को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी नेताओं के इस दौरे से घाटी के लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट कर राज्यपाल को विपक्षी दलों के नेताओं को घाटी का दौरा करने और लोगों से बात करने की इजाजत देने की बात कही थी.
राहुल के इस ट्वीट पर राज्यपाल ने जवाब दिया. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल इस मामला का राजनीतिकरण कर ने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें: राहुल बोले- घूमना चाहता हूं कश्मीर, बिना रोकटोक के
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी फेक न्यूज की वजह से ऐसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घाटी का माहौल शांतिपूर्ण है.
अहम बात है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने खुद राहुल गांधी से घाटी में आने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी खुद घाटी में आए और यहां के हालात देख लें. लेकिन राहुल ने जब इस बात की हामी भरी तो राज्यपाल की ओर से की गई दौरे की पेशकश को वापस ले लिया गया.