ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में बकरीद : राज्यपाल मलिक ने छात्रों की मदद का आदेश दिया - बकरीद पर राज्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रवासी कश्मीरी छात्रों के लिए ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार के लिए 1 लाख रुपये जारी किए. साथ ही जो छात्र जम्मू कश्मीर में बाहर से आए हैं, और ईद पर घर जाना चाहते हैं, उनके लिए भी सहायता मुहैया करवाने की बात कही.

सत्यपाल मलिक, राज्यपाल जम्मू-कश्मीर
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 4:40 PM IST

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर में बाहर से आए हुए छात्र जो ईद पर घर जाना चाहते हैं, उन्हे घर जाने की सुविधा मुहैया कराए जाने को कहा है.

साथ ही जो छात्र जम्मू-कश्मीर के बाहर किसी दूसरे राज्य में रह रहे हैं राज्यपाल ने उन छात्रों को ईद के त्यौहार के आयोजन के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी है.

पढ़ें- भारत का करारा जवाब, बौखलाया पाक- समझौता ट्रेन रद्द, भारतीय सिनेमा पर रोक

उन्होंने ऐसे छात्रों के लिए अपने घर पर बात करने के लिए उपायुक्त कार्यालय में टेलीफोन लाइन स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

ये निर्देश राज्यपाल द्वारा संघ राज्य क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा, और बुनियादी सेवाओं और आवश्यक वस्तुओं के प्रावधान की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक में जारी किए गए थे.

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर में बाहर से आए हुए छात्र जो ईद पर घर जाना चाहते हैं, उन्हे घर जाने की सुविधा मुहैया कराए जाने को कहा है.

साथ ही जो छात्र जम्मू-कश्मीर के बाहर किसी दूसरे राज्य में रह रहे हैं राज्यपाल ने उन छात्रों को ईद के त्यौहार के आयोजन के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी है.

पढ़ें- भारत का करारा जवाब, बौखलाया पाक- समझौता ट्रेन रद्द, भारतीय सिनेमा पर रोक

उन्होंने ऐसे छात्रों के लिए अपने घर पर बात करने के लिए उपायुक्त कार्यालय में टेलीफोन लाइन स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

ये निर्देश राज्यपाल द्वारा संघ राज्य क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा, और बुनियादी सेवाओं और आवश्यक वस्तुओं के प्रावधान की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक में जारी किए गए थे.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.SRINAGAR/JAMMU DES16
JK-GUV-STUDENTS
Facilitate students' return to their homes for Eid: J-K Guv
         Srinagar/Jammu, Aug 8 (PTI) Jammu and Kashmir Governor on Thursday issued directions to officials to facilitate return of outside students to their states who wish to go to their homes for Eid.
         Governor has also sanctioned Rs 1 lakh each to designated liaison officers for organising Eid festivities for J&K students who are studying in other states and are unable to come to their homes on the occasion, Raj Bhawan spokesman said.
          He passed the directions for setting up telephone lines in Deputy Commissioners' offices for such students to talk to their families back home.
         These directions were issued by the Governor at a high level meeting of officials to review security, and provision of basic services and essential commodities to people in the union territory. PTI AB
RCJ
08081549
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.