ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : जिहादी गिरोह से जुड़े सभी मामलों की एनआईए करेगी जांच - कर्नाटक में जिहादी गिरोह

कर्नाटक के बेंगलुरु में हाल ही में हिंसा हुई थी. इसी तरह की हिंसा बड़े स्तर पर करने की सुनियोजित साजिश की जांच अब एनआईए करेगी. दरअसल राज्य सरकार ने जिहादी गिरोह से जुड़े सभी मामले राज्य एजेंसी से लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है.

jihadi-gang-members-case-nia-handle
एनआईए
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:33 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने जिहादी गिरोह से जुड़े सभी मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. दरअसल जिहादी गिरोह ने राज्य में बड़े स्तर पर बर्बरता मचाने का षड़यंत्र रचा था.

बता दें कि राज्य सरकार की एजेंसी, सीसीबी (केंद्रीय अपराध ब्यूरो) की आतंकवाद निरोधक टीम अब तक इस मामले की जांच कर रही थी. अब राज्य सरकार ने इससे जुड़े सभी मामले एनआईए को सौंप दिए हैं.

गौरतलब है जिहादी संगठन के कमांडर महबूब पाशा और उसके साथियों ने राज्य और बेंगलुरु में बर्बरता मचाई थी.

महबूब पाशा ने कई जिहादियों को राष्ट्रविरोधी कृत्य के लिए प्रशिक्षित किया था. इसका नेटवर्क दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु राज्यों में भी फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें - बेंगलुरु में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, एसडीपीआई के छह सदस्य पकड़े गये

सीसीबी पुलिस ने इस जघन्य कृत्य के बारे में जानकारी मिलते ही सबसे पहले सूदगूंटी पुलिस स्टेशन के निवासी महबूब पाशा को गिरफ्त में लिया और फिर उसके 15 साथियों को गिरफ्तार किया.

बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने जिहादी गिरोह से जुड़े सभी मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. दरअसल जिहादी गिरोह ने राज्य में बड़े स्तर पर बर्बरता मचाने का षड़यंत्र रचा था.

बता दें कि राज्य सरकार की एजेंसी, सीसीबी (केंद्रीय अपराध ब्यूरो) की आतंकवाद निरोधक टीम अब तक इस मामले की जांच कर रही थी. अब राज्य सरकार ने इससे जुड़े सभी मामले एनआईए को सौंप दिए हैं.

गौरतलब है जिहादी संगठन के कमांडर महबूब पाशा और उसके साथियों ने राज्य और बेंगलुरु में बर्बरता मचाई थी.

महबूब पाशा ने कई जिहादियों को राष्ट्रविरोधी कृत्य के लिए प्रशिक्षित किया था. इसका नेटवर्क दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु राज्यों में भी फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें - बेंगलुरु में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, एसडीपीआई के छह सदस्य पकड़े गये

सीसीबी पुलिस ने इस जघन्य कृत्य के बारे में जानकारी मिलते ही सबसे पहले सूदगूंटी पुलिस स्टेशन के निवासी महबूब पाशा को गिरफ्त में लिया और फिर उसके 15 साथियों को गिरफ्तार किया.

Intro:Body:

The jihadi gang members are solely responsible for the prosecution of the NIA

 

BANGALORE: The state government has handed over to the entire case of jihadi gang members who were preparing to commit vandalism in the state to the National Investigation Agency (NIA).  

 

The CCB's counter-terrorism team has so far been responsible for the investigation of the case. Currently, the NIA is fully responsible for the investigation. Mehboob Pasha, the commander of the jihadist organization, and his associates, have committed vandalism in the state and in Bangalore. The main figure of this gang was Mehboob Pasha, who trained many jihadists to perform these anti national work. His network has also been spread across the states of Delhi, West Bengal and Tamil Nadu.

 

The CCB police, aware of this heinous act, first arrested Mehboob Pashanan, a resident of Suddugunte police station and then arrested 15 of his accomplices.

Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.