श्रीनगर : पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के चार मददगारों को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोग ख्रू और त्राल के जंगली क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय, साजो-सामान और अन्य तरह की मदद उपलब्ध कराने का काम करते थे.
उन्होंने बताया कि इन लोगों की पहचान शबीर अहमद, शीराज अहमद डार, शफात अहमद मीर और इशफाक अहमद शाह के रूप में हुई है. ये सभी अवंतीपुरा, पुलवामा के ख्रू क्षेत्र के बाठेन के रहने वाले हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों के पास से विस्फोटक सामग्री और अन्य चीजें बरामद हुई हैं.