ETV Bharat / bharat

JD-S के वरिष्ठ नेता ने कर्नाटक विधानसभा भंग किये जाने का सुझाव दिया - कर्नाटक विधानसभा

JD (S) के वरिष्ठ नेता बसवराज होरात्ती ने विधानसभा भंग किये जाने का सुझाव दिया. सिद्धरमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बढ़ती मांगों के बीच उन्होंने ये बात कही है. और क्या कुछ बोले बसवराज होरात्ती पढ़ें पूरी खबर.

JD (S) के वरिष्ठ नेता बसवराज होरात्ती. (सौ. Social Media)
author img

By

Published : May 18, 2019, 8:41 PM IST

बेंगलुरू: सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन में मतभेदों और सिद्धरमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बढ़ती मांगों के बीच जद (एस) के वरिष्ठ नेता बसवराज होरात्ती ने विधानसभा भंग किये जाने का सुझाव दिया है.

उनके बयान के कारण मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को गठबंधन के नेताओं को सार्वजनिक रूप से 'विरोधाभासी' और 'विवादास्पद' बयान देने से बचने का अनुरोध करना पड़ा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और ऐसे में गठबंधन नेताओं के इस तरह के बयानों से ये प्रयास धूमिल हो सकते है. उन्होंने कहा, 'हम केंद्र में नई सरकार के गठन के करीब हैं.'

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'ऐसे समय में, जब केन्द्र में गैर-भाजपा सरकार बनाये जाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं, तो गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस-जद (एस) के नेताओं के विरोधाभासी बयानों से इस तरह के प्रयासों को झटका लग सकता है.'

पढ़ें: BJP नेता ने किया बंगाल में पार्टी की जीत का दावा

उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरा दोनों पार्टियों के नेताओं से विनम्र अनुरोध है कि वे सार्वजनिक रूप से विरोधाभासी-विवादित बयान देने से बचें.'

गौरतलब है कि होरात्ती ने एक मीडिया संगठन में यह टिप्पणी की और बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वह अपने बयान पर कायम रहे और उन्होंने कहा कि वह आम जनता की भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने पूछा, 'यह कहने की क्या जरूरत है कि सिद्धरमैया को अब मुख्यमंत्री बनना चाहिए?'

होरात्ती ने कहा कि लोगों में संशय पैदा किया जा रहा है और भाजपा गठबंधन नेताओं के बीच मतभेदों का फायदा उठाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा, '..इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए, यह ठीक नहीं है... दोनों पार्टियों ने सरकार का गठन किया था और एक साल पूरा हो गया है. अब यह कहना कि सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, ठीक नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'ऐसा माहौल नहीं होना चाहिए... एक स्पष्ट निर्णय पर आओ- सरकार चलाओ या इसे छोड़ दो, इसे भंग करो और जाओ.' उन्होंने कहा, 'मैं निराश हूं, इसलिए मैं यह कह रहा हूं.'

(पीटीआई इनपुट)

बेंगलुरू: सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन में मतभेदों और सिद्धरमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बढ़ती मांगों के बीच जद (एस) के वरिष्ठ नेता बसवराज होरात्ती ने विधानसभा भंग किये जाने का सुझाव दिया है.

उनके बयान के कारण मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को गठबंधन के नेताओं को सार्वजनिक रूप से 'विरोधाभासी' और 'विवादास्पद' बयान देने से बचने का अनुरोध करना पड़ा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और ऐसे में गठबंधन नेताओं के इस तरह के बयानों से ये प्रयास धूमिल हो सकते है. उन्होंने कहा, 'हम केंद्र में नई सरकार के गठन के करीब हैं.'

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'ऐसे समय में, जब केन्द्र में गैर-भाजपा सरकार बनाये जाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं, तो गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस-जद (एस) के नेताओं के विरोधाभासी बयानों से इस तरह के प्रयासों को झटका लग सकता है.'

पढ़ें: BJP नेता ने किया बंगाल में पार्टी की जीत का दावा

उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरा दोनों पार्टियों के नेताओं से विनम्र अनुरोध है कि वे सार्वजनिक रूप से विरोधाभासी-विवादित बयान देने से बचें.'

गौरतलब है कि होरात्ती ने एक मीडिया संगठन में यह टिप्पणी की और बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वह अपने बयान पर कायम रहे और उन्होंने कहा कि वह आम जनता की भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने पूछा, 'यह कहने की क्या जरूरत है कि सिद्धरमैया को अब मुख्यमंत्री बनना चाहिए?'

होरात्ती ने कहा कि लोगों में संशय पैदा किया जा रहा है और भाजपा गठबंधन नेताओं के बीच मतभेदों का फायदा उठाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा, '..इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए, यह ठीक नहीं है... दोनों पार्टियों ने सरकार का गठन किया था और एक साल पूरा हो गया है. अब यह कहना कि सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, ठीक नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'ऐसा माहौल नहीं होना चाहिए... एक स्पष्ट निर्णय पर आओ- सरकार चलाओ या इसे छोड़ दो, इसे भंग करो और जाओ.' उन्होंने कहा, 'मैं निराश हूं, इसलिए मैं यह कह रहा हूं.'

(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALURU MDS3
KA-LD HORATTI
Dissolve Karnataka assembly, suggests senior JD(S) leader
(Eds: Updating with Congress, JD(S) & BJP reactions)
Bengaluru, May 18 (PTI) Fed up with the differences in
the ruling Congress-JD(S) coalition and the "Siddaramaiah for
CM again" clamour, senior JD(S) leader Basavaraj Horatti
Saturday suggested that the assembly be dissolved.
His outburst prompted Chief Minister H D Kumaraswamy to
request coalition leaders to refrain from making
'contradictory' and 'controversial' statements in public.
Pointing out that efforts are being made to form a
non-BJP government at the centre, the Chief Minister said such
statements by coalition leaders may mar these efforts.
"We are on the verge of formation of a new Government at
the Centre.
At this juncture, where all efforts are being made to
form a non-BJP government at the centre, the contradictory
statements by leaders of coalition partners #Congress-#JDS may
mar such efforts," Kumaraswamy said in a tweet.
"Hence my humble request to leaders of both parties is to
restrain from making contradictory- controversial statements
in public and to support the cause," he said.
Horatti made the remarks speaking to a media outfit and
stood by his statement later while addressing reporters,
saying he was echoing the feelings of the general public.
"I have said both parties have agreed and decided to run
the coalition government for five years, working accordingly
is the dharma of both parties.
Leaving that...what is the need for saying that
Siddaramaiah should become Chief Minister now?" he asked.
Horatti said it would create confusion among the public
and BJP would also try to take advantage of differences
between coalition partners.
"...this should not happen, it is not right...both have
formed the government and one year is over. Saying now that
Siddaramaiah should become CM is not right.
Such an atmosphere should not be there...come to one
clear decision- run the government or leave it, dissolve it
and go. Im disappointed, so I'm saying this," he added.
There has been growing clamour within the Congress for
Siddaramaiah to become Chief Minister once again, resulting in
Congress and JD(S) venting their differences in public.
Horatti had earlier hit out at the coalition government
in December last year, accusing the Congress of using Chief
Minister Kuaraswamy as a "rubber stamp".
Reacting to Horatti's statement, Pradesh Congress Chief
Dinesh Gundu Rao said there was no question of dissolving the
assembly and the government would be stable.
"I don't know with what intention Horatti said this, but
the government will be stable and we will get more strength as
BJP will face defeat in the bypolls (Chincholi and Kundgol)
and their government at the centre will fall in the Lok Sabha
polls..." he said.
Rao said JD(S) President H D Deve Gowda should look into
Horatti's statement.
State JD(S) chief A H Vishwanath said Horatti had spoken
without knowing the difficulties of becoming an MLA in the
present situation, as he has been MLC for long and not faced
direct elections.
"...it is not child's play to dissolve the assembly.It is
not that easy or the right suggestion also," he said.
State BJP chief B S Yeddyurappa said the infighting
between Congress and JD(S) leaders was in line with BJP's
analysis that the government would not last long after the May
23 Lok Sabha poll results.
He also said that dissolving the assembly would not be
that easy as the JD(S), without Congress' support, cannot
recommend it. PTI KSU
APR
APR
05182014
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.