नई दिल्ली: अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गई.भाजपा उन्हें उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार सकती हैं.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर दो बार रामपुर से निर्वाचित हुई हैं.
दर्जनों सुपरहिट फिल्म दे चुकी जया प्रदा की ये तीसरी राजनीतिक पारी है सबसे पहले उन्हें राजनीति में लानेवाले एनटी रामा राव थे उसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी में भी काफी समय रहकर अपना राजनीतिक योगदान दिया और अब उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.
हालांकि दल बदलने का आरोप जयाप्रदा पर भी लगता रहा है. मगर भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने दावा किया की अब वे बाकी का राजनीतिक जीवन इसी पार्टी में बिताएंगी.
एक समय समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह की कोर कमिटी के सदस्यों में शुमार रही जया प्रदा ने भाजपा का दामन थाम लिया.
हालांकि समाजवादी पार्टी में काफी साल तक रही जया प्रदा अमर सिंह की काफी करीबी मानी जाती रही हैं.