रामपुरः लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उन लोगों के बारे में बात करूंगी जिन्होंने विपक्षी पार्टियों का साथ दिया.'
जया ने ट्वीट के जरिये विपक्षियों का साथ देने वालों पर सख्त कार्यवाही की भी मांग की है.
हार का मुख देखने के बाद इससे पहले जया ने कहा था कि मतदाताओं के फैसले को मैं स्वीकार करती हूं.
उन्होंने कहा कि मुझे केवल 17 दिनों का वक्त मिला था, और इतना कम वक्त मिलने के बावजूद मुझे साढ़े चार लाख वोट आए.
पढ़ेंः कांग्रेस की हार पर पूर्व सांसद ने पार्टी से आत्मचिंतन करने को कहा
जया ने आगे कहा कि हमने सभी धर्मों के विकास के लिए कार्य किया है, सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं रामपुर छोड़कर जाने वाली नहीं हूं.
जया प्रदा ने कहा कि भाजपा का शुक्रिया, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है, पार्टी हार के कारणों की जांच करेगी.
उन्होंने आगे कहा कि हमें एससी वोटों का नुकसान हुआ है.
बता दें इस बार बीजेपी ने जया प्रदा को आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़वाया था, लेकिन उन्हें हार का मुख देखना पड़ा.
आजम खां सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन से चुनाव लड़े थे.