ETV Bharat / bharat

80 करोड़ परिवारों को दो में गेहूं और तीन रुपये प्रति किलो चावल देगी सरकार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 8:21 PM IST

15:28 March 25

कोरोना के बीच कैबिनेट फैसला

प्रकाश जावड़ेकर का बयान.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस बीच आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गरीबों को सस्ती दर पर अनाज देने का अहम फैसला लिया गया. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेंहू और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल दिए जाएंगे. कोरोना वायरस के चलते यह फैसला अगले 3 महीने तक लागू रहेगा. 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'इस बीमारी से लड़ने का तीन-चार तरीके ही हैं. पहला घर में रहें और दूसरा कुछ भी काम करने से पहले हाथ धोना और बार-बार हाथ धोना. बुखार, सर्दी और खांसी की स्थिति में डॉक्टर के पास जाना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इसे हमें अपने व्यवहार में रखना है. यह परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताने का एक मौका भी है.' 

जावड़ेकर ने कहा, 'आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें हर दिन खुली रहेंगी. दूध हो, पशुचारा हो, राशन हो या सभी दुकानें खुली रहेंगी. हमें दुकान पर जाकर भीड़ करने की जरूरत नहीं है. हमें वहां भी जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. दो ग्राहकों के बीच कम से कम 6 फुट का अंतर हो. अगर ऐसा करते हैं तो किसी को डरने की जरूरत नहीं है.' 

कोरोना के चलते जनगणना और एनपीआर की प्रक्रिया टली

उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया पर संकट छाया है. इसलिए मोदी जी ने जो कहा, वह देश के हित में, अपने हित में, अपने परिवार के हित में है. इसमें जो कुछ तकलीफ लोगों को होगी, सब सहन करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है.'  

15:28 March 25

कोरोना के बीच कैबिनेट फैसला

प्रकाश जावड़ेकर का बयान.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस बीच आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गरीबों को सस्ती दर पर अनाज देने का अहम फैसला लिया गया. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेंहू और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल दिए जाएंगे. कोरोना वायरस के चलते यह फैसला अगले 3 महीने तक लागू रहेगा. 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'इस बीमारी से लड़ने का तीन-चार तरीके ही हैं. पहला घर में रहें और दूसरा कुछ भी काम करने से पहले हाथ धोना और बार-बार हाथ धोना. बुखार, सर्दी और खांसी की स्थिति में डॉक्टर के पास जाना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इसे हमें अपने व्यवहार में रखना है. यह परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताने का एक मौका भी है.' 

जावड़ेकर ने कहा, 'आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें हर दिन खुली रहेंगी. दूध हो, पशुचारा हो, राशन हो या सभी दुकानें खुली रहेंगी. हमें दुकान पर जाकर भीड़ करने की जरूरत नहीं है. हमें वहां भी जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. दो ग्राहकों के बीच कम से कम 6 फुट का अंतर हो. अगर ऐसा करते हैं तो किसी को डरने की जरूरत नहीं है.' 

कोरोना के चलते जनगणना और एनपीआर की प्रक्रिया टली

उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया पर संकट छाया है. इसलिए मोदी जी ने जो कहा, वह देश के हित में, अपने हित में, अपने परिवार के हित में है. इसमें जो कुछ तकलीफ लोगों को होगी, सब सहन करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है.'  

Last Updated : Mar 25, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.