ETV Bharat / bharat

आज का इतिहास: विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा का पहला स्वर्णिम हस्ताक्षर

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 2:21 PM IST

27 जुलाई के दिन जसपाल राणा ने निशानेबाजी चैंपियनशिप में रिकार्ड स्कोर (569/600) बनाकर तहलका मचा दिया था. उनका यह पहला सुनहरा कदम हमेशा यादगार रहेगा. विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा का यह पहला स्वर्णिम हस्ताक्षर था. जानें 27 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महतवपूर्ण घटनाएं...

निशानेबाज जसपाल राणा

नई दिल्ली: 27 जुलाई का दिन देश के निशानेबाजी के इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर बना, जब जसपाल राणा ने इटली के मिलान शहर में 1994 में 46वीं विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने रिकार्ड स्कोर (569/600) बनाकर तहलका मचा दिया था. विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा का यह पहला स्वर्णिम हस्ताक्षर था. उन्होंने इसके बाद बहुत सी सफलताएं हासिल कर देश का नाम रौशन किया, लेकिन उनका यह पहला सुनहरा कदम हमेशा यादगार रहेगा.

पढ़ें: बिना बिजली कनेक्शन के कैसे जलता है बल्ब, देखें

देश दुनिया के इतिहास में 27 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महतवपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा कुछ इस प्रकार है:

1789 : पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्‍थापना.

1862 : अमेरिकी शहर कैंटन में तूफान का कहर, 40 हजार लोगों की मौत.

1888 : फिलिप प्राट ने पहले इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का प्रदर्शन किया.

1897 : बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किये गये.

etvbharat
बाल गंगाधर तिलक. सौ. @VPSecretariat

1935 : चीन की यांग जी और होआंग नदी में बाढ़ से दो लाख लोगों की मौत.

1982 : तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगभग 11 साल में पहली अमेरिकी यात्रा.

etvbharat
इंदिरा गांधी. सौ.@PCvishnunadh

1987 : खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा खोजा.

1994 : निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

1996 : अमेरिका के जार्जिया प्रांत के अटलांटा शहर में आयोजित ओलंपिक खेलों के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बम धमाका.

2003 : दुनिया के कोने-कोने में तैनात अमेरिकी सैनिकों के मनोरंजन के लिए मशहूर प्रसिद्ध हास्य कलाकार बॉब होप का निधन.

2006 : रूसी प्रक्षेपण यान नेपर जमीन पर गिरा.

नई दिल्ली: 27 जुलाई का दिन देश के निशानेबाजी के इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर बना, जब जसपाल राणा ने इटली के मिलान शहर में 1994 में 46वीं विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने रिकार्ड स्कोर (569/600) बनाकर तहलका मचा दिया था. विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा का यह पहला स्वर्णिम हस्ताक्षर था. उन्होंने इसके बाद बहुत सी सफलताएं हासिल कर देश का नाम रौशन किया, लेकिन उनका यह पहला सुनहरा कदम हमेशा यादगार रहेगा.

पढ़ें: बिना बिजली कनेक्शन के कैसे जलता है बल्ब, देखें

देश दुनिया के इतिहास में 27 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महतवपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा कुछ इस प्रकार है:

1789 : पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्‍थापना.

1862 : अमेरिकी शहर कैंटन में तूफान का कहर, 40 हजार लोगों की मौत.

1888 : फिलिप प्राट ने पहले इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का प्रदर्शन किया.

1897 : बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किये गये.

etvbharat
बाल गंगाधर तिलक. सौ. @VPSecretariat

1935 : चीन की यांग जी और होआंग नदी में बाढ़ से दो लाख लोगों की मौत.

1982 : तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगभग 11 साल में पहली अमेरिकी यात्रा.

etvbharat
इंदिरा गांधी. सौ.@PCvishnunadh

1987 : खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा खोजा.

1994 : निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

1996 : अमेरिका के जार्जिया प्रांत के अटलांटा शहर में आयोजित ओलंपिक खेलों के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बम धमाका.

2003 : दुनिया के कोने-कोने में तैनात अमेरिकी सैनिकों के मनोरंजन के लिए मशहूर प्रसिद्ध हास्य कलाकार बॉब होप का निधन.

2006 : रूसी प्रक्षेपण यान नेपर जमीन पर गिरा.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 27, 2019, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.