ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, हथियार गोला-बारूद बरामद - security forces and terrorists at Bijbehara

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारुद बरामद किए गए हैं.

jammu-kashmir-police-exchange-of-fire-between-security-forces-and-terrorists-at-bijbehara
अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकी ढेर
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:39 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में घाटी से दो खूंखार आतंकियों का सफाया किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में संगम इलाके में रात को हुई. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे. उनकी पहचान कर ली गई है. मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस प्रवक्ता द्वारा जारी एक तस्वीर में चार आतंकी दिख रहे हैं. इसमें आज मारे गए एक आतंकी का नाम अकीब यासीन भट्ट है.

jammu-kashmir-police-exchange-of-fire-between-security-forces-and-terrorists-at-bijbehara
फोटो सौ. जम्मू-कश्मीर पुलिस

पढे़ं : आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, इस्लामिक स्टेट के पांच आतंकवादी गिरफ्तार

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच पुलवामा जिले में गोलीबारी शुरु हुई. इसके बाद सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और आज तड़के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

इससे पूर्व पुलवामा में मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में इससे पूर्व सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में संगठन का एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल है.

आतंकवादियों के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने पिछले मंगलवार देर रात को त्राल में तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा था कि त्राल क्षेत्र में अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए.

सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर अहमद वानी, राजा उमर मकबूल और सदात अहमद के रूप में हुई थी. वानी ने हम्माद के मारे जाने के बाद क्षेत्र में संगठन की कमान संभाली थी.

21 फरवरी : जम्मू कश्मीर में जैश का सहयोगी पकड़ा गया

इससे पूर्व 21 फरवरी को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

कैसे हुई थी गिरफ्तारी, जानें

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि गुप्त सूचना के आधार पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के खान साहिब इलाके में जांच चौकी बनाई गयी थी. एक वाहन को रोका गया और उसमें से साकिब अहमद लोन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में घाटी से दो खूंखार आतंकियों का सफाया किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में संगम इलाके में रात को हुई. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे. उनकी पहचान कर ली गई है. मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस प्रवक्ता द्वारा जारी एक तस्वीर में चार आतंकी दिख रहे हैं. इसमें आज मारे गए एक आतंकी का नाम अकीब यासीन भट्ट है.

jammu-kashmir-police-exchange-of-fire-between-security-forces-and-terrorists-at-bijbehara
फोटो सौ. जम्मू-कश्मीर पुलिस

पढे़ं : आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, इस्लामिक स्टेट के पांच आतंकवादी गिरफ्तार

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच पुलवामा जिले में गोलीबारी शुरु हुई. इसके बाद सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और आज तड़के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

इससे पूर्व पुलवामा में मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में इससे पूर्व सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में संगठन का एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल है.

आतंकवादियों के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने पिछले मंगलवार देर रात को त्राल में तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा था कि त्राल क्षेत्र में अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए.

सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर अहमद वानी, राजा उमर मकबूल और सदात अहमद के रूप में हुई थी. वानी ने हम्माद के मारे जाने के बाद क्षेत्र में संगठन की कमान संभाली थी.

21 फरवरी : जम्मू कश्मीर में जैश का सहयोगी पकड़ा गया

इससे पूर्व 21 फरवरी को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

कैसे हुई थी गिरफ्तारी, जानें

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि गुप्त सूचना के आधार पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के खान साहिब इलाके में जांच चौकी बनाई गयी थी. एक वाहन को रोका गया और उसमें से साकिब अहमद लोन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.