अहमदाबाद : गुजरात में 'इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव 2020' में जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है, तब से वहां जबरदस्त विकास हो रहा है.
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे पाकिस्तान की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि जब से कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा है, तब से वहां शांति का माहौल है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कश्मीरी पंडितों को 1990 में बंदूक के दम पर भगाया गया था, उन्हें वापस कश्मीर बुलाने का काम शुरू किया जाएगा.
रैना ने आगे कहा कि कश्मीरी पंडितों की जमीन अब भी कश्मीर में ही है.
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के टेक सिटी नर्मदा में 'इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव 2020' को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाम दलों पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि वह कोई दस्तावेज नहीं दिखाएंगे. यह ठीक है, लेकिन वही लोग रामलला अयोध्या में पैदा होने के सबूत मांगते हैं. वह इस तथ्य के बावजूद कि दुनिया हजारों सालों से यह मानती रही है रामलला का जन्म अयोध्या में हुआ. यह दोहराव, पाखंड और बौद्धिक बेईमानी है.'
कानून मंत्री ने कहा, 'मैं अपने उदारवादी वामपंथी मित्रों से कहना चाहूंगा 'हमें हराओ और अपनी सरकार बनाओ. आप हमें धर्मनिरपेक्षता, समावेश और मानव अधिकारों की शिक्षा नहीं देते हैं. क्या आपने कभी आतंकवाद और चरमपंथी हिंसा के पीड़ितों के मानवाधिकारों के बारे में बात की है? कभी नहीं.'