नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के सैन्य अभियान 'आपरेशन विजय' की 20 वीं वर्षगांठ पर द्रास पहुंचे. रक्षा मंत्री यहां करगिल युद्ध स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंह कठुआ जिले के उझ और सांबा जिले के बसंतर में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित दो पुल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
उझ एक किलोमीटर लंबा पुल है जबकि बसंतर पुल की लंबाई 617.4 मीटर है.
बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्री ऑपरेशन विजय की 20 वीं वर्षगांठ पर करगिल युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे.