श्रीनगर: भारत के मुसलमानों की संस्था जमीयत उलेमा ए हिंद ने कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और सभी कश्मीरी हमारे भाई हैं. जमीयत की दिल्ली में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है.
जमीयत के नेता महमूद मदानी ने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और कश्मीरी हमारे भाई बहन हैं.
उन्होंने कहा कि वह अलगाववादी गतिविधियों को न केवल भारत के लिए बल्कि कश्मीर की जनता के लिए भी हानिकारक मानती है. कश्मीर के लोगों का हित भारत के साथ उनके एकीकरण में हैं.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से संपर्क के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रही पाक सेना
उन्होंने कहा कि यह हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है कि कश्मीरी लोगों के लोकतांत्रिक और मानवीय अधिकारों की रक्षा की जाए.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: कठुआ में छह हथियारों के साथ तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से कहा गया है कि विध्वंसकारी ताकतें और पड़ोसी मुल्क लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल करके कश्मीर को तबाह कर रहे हैं.