नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम को कश्मीर पर जवाब देते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र इस मामले को खुद सुलझा लेगा. साथ ही राष्ट्रवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सवाल नहीं है कि दुनिया अधिक राष्ट्रवादी है, अमेरिका, चीन और दुनिया के विभिन्न देश अधिक राष्ट्रवादी हैं. इस राष्ट्रवाद का बहुत कुछ वैधानिक रूप से मान्य है.
उन्होंने कहा कि ऐसे देश हैं जहां यह एक सकारात्मक मुखर राष्ट्रवाद है, कुछ मामलों में यह अधिक असुरक्षित राष्ट्रवाद है. तथ्य यह है कि एक अधिक राष्ट्रवादी दुनिया जाहिर तौर पर कम बहुपक्षीय दुनिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी में हैं. यहां एक कार्यक्रम में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया.
विदेश मंत्री ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र अब तक के इतिहास की तुलना में बहुत कम विश्वसनीय है, जो आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि जब आप इसके बारे में सोचते हैं, तो बहुत सारी चीजें नहीं हैं जो 75 साल पुरानी हैं और अभी भी उतनी ही अच्छी हैं जितनी वह थीं. साफ तौर से कुछ है जो वहां किया जाना चाहिए.'
उन्होंने कहा, हम तुर्की नेतृत्व से अनुरोध करते हैं कि वह भारत के लिए पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद के खतरे सहित सभी तथ्यों की सही समझ विकसित करे.
हम तुर्की नेतृत्व से अनुरोध करते हैं कि वह भारत के आंतरिक मामले में दखल न दे जम्मू-कश्मीर को लेकर एर्दोआन की टिप्पणी पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा.
भारत ने पाकिस्तानी संसद में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के संबोधन में जम्मू-कश्मीर के सभी संदर्भों को खारिज किया.