ETV Bharat / bharat

पार्टी छोड़ने वालों पर ममता बरसीं, बोलीं- अच्छा है सड़े तत्व अपने आप निकल रहे - तृणमूल कांग्रेस की बैठक

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं को ममता ने सड़े तत्व बताया है. तृणमूल कांग्रेस की बैठक में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अच्छा है ये बोझ अपने आप बाहर जा रहे हैं.

ममता बरसीं
ममता बरसीं
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:44 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बीच शुक्रवार रात कहा कि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं.
उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को पार्टी के लिए भार बताया. बनर्जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने आवास पर चुनिंदा नेताओं के साथ एक आंतरिक बैठक की.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से कहा कि वे इससे चिंतित न हों क्योंकि राज्य के लोग उनके साथ हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'बैठक के दौरान हमारी पार्टी की सुप्रीमो ने हमें कहा कि वे नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में चिंतित न हों क्योंकि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व पार्टी छोड़ रहे हैं.’ बैठक शाम सात बजे शुरू हुई और रात 9.30 बजे तक जारी रही.

कई नेता छोड़ चुके पार्टी

दो विधायकों शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी समेत तृणमूल कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद शुक्रवार को बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता और कंथी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनश्री मैती ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें- बंगाल : टीएमसी को झटका, एक दिन में चार नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

अधिकारी के बाद पांडवेश्वर के विधायक और आसनसोल नगर निगम के प्रमुख जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी छोड़ दी थी, चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दावा किया कि करीब 10-12 विधायक, तृणमूल कांगेस और अन्य दलों के कुछ नेता भगवा पार्टी में शामिल होंगे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बीच शुक्रवार रात कहा कि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं.
उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को पार्टी के लिए भार बताया. बनर्जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने आवास पर चुनिंदा नेताओं के साथ एक आंतरिक बैठक की.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से कहा कि वे इससे चिंतित न हों क्योंकि राज्य के लोग उनके साथ हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'बैठक के दौरान हमारी पार्टी की सुप्रीमो ने हमें कहा कि वे नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में चिंतित न हों क्योंकि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व पार्टी छोड़ रहे हैं.’ बैठक शाम सात बजे शुरू हुई और रात 9.30 बजे तक जारी रही.

कई नेता छोड़ चुके पार्टी

दो विधायकों शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी समेत तृणमूल कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद शुक्रवार को बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता और कंथी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनश्री मैती ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें- बंगाल : टीएमसी को झटका, एक दिन में चार नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

अधिकारी के बाद पांडवेश्वर के विधायक और आसनसोल नगर निगम के प्रमुख जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी छोड़ दी थी, चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दावा किया कि करीब 10-12 विधायक, तृणमूल कांगेस और अन्य दलों के कुछ नेता भगवा पार्टी में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.