नई दिल्ली: विश्व योग दिवस के मौके पर इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने अलग-अलग अंदाज में योग किया. रोचक तरीके से किए गए योग के वीडियो को आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. इन वीडियो में कहीं पानी तो कहीं बर्फ, वहीं कुछ में तो जवान घोड़े पर खड़े होकर भी योग करते देखे जा सकते हैं.
आईटीबीपी की ओर से सामने एक वीडियो में जवानों की 9वीं बटालियन, अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में योगा किया. इस दौरान जवानों ने डिगारु नदीं में उतर कर योग किया. आधा शरीर इस दौरान जवानों का पानी में डूबा हुआ था.
वहीं एक अन्य वीडियो में उत्तरी लद्दाख में जवानों बर्फ के बीच किया योगाभ्यास. जवानों ये क्रिया 18,000 फीट की ऊंचाई पर की है.
इसी तरह औली में भी 13,000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने योग किया. कड़कड़ाती ठंड के बीच महिला और पुरुष जवानों ने औली के वसुधरा ग्लेशियर में योग किया.
वहीं हरियाणा के पंचकूला में भी आईटीबीपी के जवानों ने कुत्तों और घोड़ों के साथ योग किया. जवान घोड़ों के ऊपर चढ़कर योग करते नजर आए. घोड़ों के आपर इन जवानों ने अलग-अलग योगासन किए.