ETV Bharat / bharat

आयकर विभाग ने शशिकला के 1,600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की - benami assets of VK sasikala

वीके शशिकला की एक हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. उन्होंने 2016 में नोटबंदी के बाद इन संपत्तियों को खरीदा था. गौतलब है कि शशिकला आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जेल में बंद हैं. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी, वीके शशिकला की 1,600 करोड़ रुपये की 'बेनामी' संपत्ति को कुर्क किया है.

उन्होंने कहा कि चेन्नई, पुदुचेरी और कोयम्बटूर में स्थित नौ संपत्तियों को नवंबर 2016 में नोटबंदी के तुरंत बाद खरीद लिया गया था. नोटबंदी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 ​​और 1000 रुपये के दो अधिक मूल्य के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था.

सूत्रों ने कहा कि इन कथित 'बेनामी' संपत्ति को शशिकला ने लगभग 1,500 करोड़ रुपये के विमुद्रीकृत नोटों का उपयोग करके खरीदा था और संपत्तियों को फर्जी नामों से ली गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि शशिकला के खिलाफ बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम, 1988 की धारा 24 (3) के तहत कुर्की का अस्थायी आदेश जारी किया गया है. वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बेंगलुरु की जेल में बंद हैं.

गौरतलब है, यह कानून निष्क्रिय था और इसे मोदी सरकार द्वारा नवंबर 2016 से लागू किया गया.

अधिकारियों ने कहा कि इन परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए भुगतान 'नकद' में किया गया था और निष्पादन का काम दोनों पक्षों के बीच 'समझौता ज्ञापन' पर हस्ताक्षर के जरिये किया गया.

आयकर विभाग ने शशिकला और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2017 में बड़े पैमाने पर छापे मारे थे. समझा जाता है कि इन परिसंपत्तियों के बारे में दस्तावेज तब बरामद किए गए थे.

विगत दिनों में इस मामले के संबंध में कर अधिकारियों द्वारा उनसे इस बारे में पूछताछ की गई थी.

पढ़ें-7,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में CBI ने ली 169 ठिकानों की तलाशी

दिसंबर 2016 में जयललिता की मृत्यु के बाद अन्नाद्रमुक पार्टी की बागडोर संभालने वाली शशिकला को बाद में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले खेमे ने पार्टी से निकाल दिया था.

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी, वीके शशिकला की 1,600 करोड़ रुपये की 'बेनामी' संपत्ति को कुर्क किया है.

उन्होंने कहा कि चेन्नई, पुदुचेरी और कोयम्बटूर में स्थित नौ संपत्तियों को नवंबर 2016 में नोटबंदी के तुरंत बाद खरीद लिया गया था. नोटबंदी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 ​​और 1000 रुपये के दो अधिक मूल्य के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था.

सूत्रों ने कहा कि इन कथित 'बेनामी' संपत्ति को शशिकला ने लगभग 1,500 करोड़ रुपये के विमुद्रीकृत नोटों का उपयोग करके खरीदा था और संपत्तियों को फर्जी नामों से ली गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि शशिकला के खिलाफ बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम, 1988 की धारा 24 (3) के तहत कुर्की का अस्थायी आदेश जारी किया गया है. वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बेंगलुरु की जेल में बंद हैं.

गौरतलब है, यह कानून निष्क्रिय था और इसे मोदी सरकार द्वारा नवंबर 2016 से लागू किया गया.

अधिकारियों ने कहा कि इन परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए भुगतान 'नकद' में किया गया था और निष्पादन का काम दोनों पक्षों के बीच 'समझौता ज्ञापन' पर हस्ताक्षर के जरिये किया गया.

आयकर विभाग ने शशिकला और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2017 में बड़े पैमाने पर छापे मारे थे. समझा जाता है कि इन परिसंपत्तियों के बारे में दस्तावेज तब बरामद किए गए थे.

विगत दिनों में इस मामले के संबंध में कर अधिकारियों द्वारा उनसे इस बारे में पूछताछ की गई थी.

पढ़ें-7,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में CBI ने ली 169 ठिकानों की तलाशी

दिसंबर 2016 में जयललिता की मृत्यु के बाद अन्नाद्रमुक पार्टी की बागडोर संभालने वाली शशिकला को बाद में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले खेमे ने पार्टी से निकाल दिया था.

ZCZC
PRI ECO GEN NAT
.NEWDELHI DEL63
ITX-BENAMI-SASIKALA
I-T dept attaches Rs 1,600-cr 'benami' assets of Sasikala
         New Delhi, Nov 5 (PTI) The Income Tax Department has attached 'benami' assets worth Rs 1,600 crore belonging to V K Sasikala, an aide to former Tamil Nadu chief minister J Jayalalithaa, officials said on Tuesday.
         Nine properties, located in Chennai, Puducherry and Coimbatore, were procured soon after demonetisation in November 2016 when Prime Minister Narendra Modi declared that the two high-value notes of Rs 500 and Rs 1000 are not legal tenders, they said.
         Sources said these alleged 'benami' assets were purchased by Sasikala by using about Rs 1,500 crore of demonetised notes and the assets were taken under fictitious identities.
         The officials said a provisional order of attachment against Sasikala, lodged in a jail in Bengaluru after being convicted in a disproportionate assets case, has been issued under section 24(3) of the Prohibition of Benami Property Transactions Act, 1988.
         The law was lying inoperative and was enforced from November 2016 by the Modi government.
         The officials said payments for purchasing these assets were made in "cash" and "MoUs" were signed between the executing parties.
         The tax department had conducted massive raids against Sasikala and a few others in 2017 and it is understood that the documents about these assets were recovered then.
         She has been questioned by the taxman in connection with this case in the past.
         Sasikala, who took over the reins of the AIADMK after the death of Jayalalithaa in December 2016, was later removed from the party by the Chief Minister K Palaniswami-led camp. PTI NES
          NES
ANB
ANB
11051926
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.