ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने किया इसरो के ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन, भूटान को मिलेगा लाभ - पीएम मोदी ने इसरो अर्थ स्टेशन का उद्घाटन

पीएम मोदी ने अपनी भूटान यात्रा के दौरान आज इसरो के ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन किया. जानें इससे भूटान को क्या फायदा होगा...

PM मोदी ने किया इसरो के ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:09 AM IST

थिम्पू: पीएम मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दोनों देशों के बीच शनिवार को हेल्थ, पॉवर, स्पेस सेटेलाइट, नॉलेज, रूपे कार्ड के इस्तेमाल समेत नौ करार हुए. प्रधानमंत्री मोदी और शेरिंग ने इसरो के ग्राउंड स्टेशन, मेंगदेछू पनबिजली परियोजना समेत 5 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.

भूटान में भारत की राजदूत रुचिरा कम्बोज ने बताया कि इसरो के ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन, संचार, प्रसारण और आपदा प्रबंधन क्षेत्रों के मामले में भूटान को भारी लाभ देगा.

देखें वीडियो.

कम्बोज ने कहा, 'साल 2017 में, भारत ने दक्षिण एशिया उपग्रह लॉन्च किया था. भूटान को ट्रांसपोंडर मुहैया कराया गया था, जिसके परिणास्वरूप एक ग्राउंड अर्थ स्पेस स्टेशन बनाया गया. अब यह तैयार है और इसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. यह देशभर के टर्मिमल से जुड़ा होगा, जिसके भूटान को संचार, प्रसारण और आपदा प्रबंधन के संदर्भ में लाभ मिलेगा.'

पढ़ें: भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

रुचिरा कम्बोज ने आगे कहा कि भूटानी इंजीनियरों को इसरो के उन्नति (इसरो द्वारा यूनीस्‍पेस नैनो उपग्रह समुच्‍चयन एवं प्रशिक्षण) में प्रशिक्षित किया गया है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

उन्होंने बताया, 'भूटान प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम से भी लाभान्वित होगा जो, भूटान को भारत के सुदूर संवेदन उपग्रह से डेटा का विश्लेषण करने की सुविधा प्रदान करेगा.'

गौरतलब है कि दक्षिण एशिया उपग्रह 2017 में लॉन्च किया गया था. यह एक भूस्थिर संचार उपग्रह है, जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव देशों की बढ़ती दूरसंचार और प्रसारण जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है.

थिम्पू: पीएम मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दोनों देशों के बीच शनिवार को हेल्थ, पॉवर, स्पेस सेटेलाइट, नॉलेज, रूपे कार्ड के इस्तेमाल समेत नौ करार हुए. प्रधानमंत्री मोदी और शेरिंग ने इसरो के ग्राउंड स्टेशन, मेंगदेछू पनबिजली परियोजना समेत 5 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.

भूटान में भारत की राजदूत रुचिरा कम्बोज ने बताया कि इसरो के ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन, संचार, प्रसारण और आपदा प्रबंधन क्षेत्रों के मामले में भूटान को भारी लाभ देगा.

देखें वीडियो.

कम्बोज ने कहा, 'साल 2017 में, भारत ने दक्षिण एशिया उपग्रह लॉन्च किया था. भूटान को ट्रांसपोंडर मुहैया कराया गया था, जिसके परिणास्वरूप एक ग्राउंड अर्थ स्पेस स्टेशन बनाया गया. अब यह तैयार है और इसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. यह देशभर के टर्मिमल से जुड़ा होगा, जिसके भूटान को संचार, प्रसारण और आपदा प्रबंधन के संदर्भ में लाभ मिलेगा.'

पढ़ें: भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

रुचिरा कम्बोज ने आगे कहा कि भूटानी इंजीनियरों को इसरो के उन्नति (इसरो द्वारा यूनीस्‍पेस नैनो उपग्रह समुच्‍चयन एवं प्रशिक्षण) में प्रशिक्षित किया गया है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

उन्होंने बताया, 'भूटान प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम से भी लाभान्वित होगा जो, भूटान को भारत के सुदूर संवेदन उपग्रह से डेटा का विश्लेषण करने की सुविधा प्रदान करेगा.'

गौरतलब है कि दक्षिण एशिया उपग्रह 2017 में लॉन्च किया गया था. यह एक भूस्थिर संचार उपग्रह है, जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव देशों की बढ़ती दूरसंचार और प्रसारण जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है.

Intro:Body:




             
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के अपने समकक्ष से की वार्ता



थिम्पू, 17 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के अपने समकक्ष लोतै शेरिंग से शनिवार को विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी को और प्रगाढ बनाने के कदमों पर चर्चा की। 







विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,‘‘हमारे करीबी संबंधों में नयी ऊर्जा और विश्वास कायम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनचेन डॉ. लोतै शेरिंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। विभिन्न क्षेत्रों में हमारी भागीदारी और बढ़ाने के कदमों पर चर्चा की गयी।’’ 







कुमार ने कहा कि शब्दरूंग नामग्याल द्वारा 1629 में निर्मित सिमटोका जोंग में एमओयू पर दस्तखत होंगे। सिमतोका जोंग भूटान में सबसे पुराने स्थलों में एक है और यह मठ और प्रशासनिक मामलों का केंद्र है। 







मोदी दूसरी बार भूटान आए हैं और इस साल मई में फिर से चुने जाने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है।







प्रधानमंत्री मोदी ने ताशीचोजोंग पैलेस, भूटान में रस्मी स्वागत समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया । 







कुमार ने ट्वीट किया कि भूटान नरेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पैलेस में पारंपरिक चिपड्रेल प्रदर्शन और स्वागत समारोह हुआ।







इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी का पारो एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ । भूटान के प्रधानमंत्री ने वहां उनकी अगवानी की । 







मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए मैं भूटान के प्रधानमंत्री का बहुत आभारी हूं। उनका व्यवहार दिल को छू गया।’’ 







प्रधानमंत्री ने कहा कि भूटान में अविस्मरणीय स्वागत हुआ। यह ऐसी जगह है जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, यहां के लोग भी कमाल के हैं। यहां गजब का उत्साह है और भूटान के लोग भारत-भूटान दोस्ती को सफलता की नयी ऊंचाइयों पर जाते देखना चाहते हैं।







भूटान के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पारो से राजधानी थिम्पू तक मार्ग के किनारे खड़े लोग भारतीय तिरंगा और भूटानी ध्वज लहरा रहे थे।







प्रधानमंत्री मोदी रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान में युवा भूटानी छात्रों को भी संबोधित करेंगे। 




 


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.