नई दिल्ली : विश्वव्यापी कोरोना महामारी से लड़ाई में भारत की मदद के लिए इजराइल का एक दल आज सुबह नई दिल्ली पहुंचा. इजराइल से एक विशेष विमान के नई दिल्ली उतरते ही दल की अगुआई कर रहे इजराइली राजदूत रॉन मल्का ने भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए आई मदद के बारे में जानकारी दी.
रॉन मल्का ने एयर पोर्ट पर ही एक वीडियो बनाया और उसे ट्वीट कर भारतवासियों से अपना संदेश साझा किया. रॉन ने सभी भारतवासियों को गुडमॉर्निंग कर कहा कि उन्हें विशेष विमान से इजराइल से नई दिल्ली आकर गर्व महसूस हो रहा है.
रॉन ने कहा कि उनके साथ इस विमान में रिसर्चरर्स, बेस्ट साइंटिस्ट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ऑफिसर ऐसे कई लोगों के साथ कोरोना से लड़ने के लिए आए हैं. वे इस विमान में अपने साथ कई सारे मेडिकल उपकरण लाए हैं, जो कोविड-19 से लड़ने में भारत की मदद करेगा.