बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) ने विस्फोटक की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी होन्नाय्या और चंद्रू दोनों ही बेंगलुरु शहर के कडुगोड़ी के पास जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर बेच रहे थे. सूचना मिलते ही आईएसडी ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे विस्फोटकों को कर्नाटक राज्य में बेचने के लिए दो दिन पहले तमिलनाडु से लेकर आए थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पढ़ें :- चेन्नई कस्टम ने ड्रग स्मगलिंग के गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार, 3 किलो ड्रग्स जब्त
कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपियों के पास से जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर के पांच बक्से बरामद किए गए हैं.