नई दिल्ली: कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरू की विभा स्वामीनाथन ने आईएससी की 12वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की.
स्वामीनाथन मानविकी और देवांग विज्ञान संकाय के छात्र हैं. माल्या अदिति इंटरनेशनल विद्यालय की विभा वकील बनना चाहती हैं और उनका लक्ष्य बेंगलुरू के नेशनल लॉ स्कूल में दाखिला पाना है.
उन्होंने कहा, 'मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया था. जहां तक 12वीं कक्षा की बात है, मैंने समय सारिणी में संतुलन बना रखा था, इसलिए मैंने बहुत अधिक पढ़ाई नहीं की. अन्य गतिविधियों में भी मैंने मन लगाया और इससे ही यह सम्पन्न हो पाया.'
विभा की माता शिशु शिक्षण संस्था (मोंटेसरी) में अध्यापिका और पिता तकनीकी विशेषज्ञ हैं.
विज्ञान संकाय से 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले देवांग का सपना वैज्ञानिक बनने का है और 100 प्रतिशत अंक हासिल करना उनके लिए इस दिशा में एक बड़ा प्रोत्साहन है.
![etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3219943_devang.jpg)
कोलकाता के ला मर्तिनिएरे फॉर बॉयज के छात्र देवांग ने कहा, 'यह अच्छा करने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है, यह सातवें आसमान पर होने जैसा अनुभव है. यह मेरे साथ हमेशा रहेगा.'
गुड़गांव की श्रीनवंती देबगुप्ता और श्रुति झाम्ब ने आईएससी की 12वीं की परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
गुड़गांव के अरावली स्थित श्री राम स्कूल की छात्राओं ने इन अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत आईएससीई में 99.23 फीसदी और आईएससी में 98.35 फीसदी रहा. दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी.