ETV Bharat / bharat

ईरान ने जब्त पोत पर सवार 12 में से 9 भारतीयों को रिहा किया - Iran frees 9 Indians

ईरान ने 12 दिन बाद रिआह तेल टैंकर से गिरफ्तार किए 12 भारतीयों में से 9 को रिहा कर दिया. शेष बचें तीन भारतीयों की रिहाई के लिए भारतीय दूतावास ने संबधित आधिकारियों से बात की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:54 PM IST

नई दिल्ली/ ईरान: ईरान ने जुलाई के शुरू में पकड़े गए पोत ‘एमटी रिआह’ पर सवार 12 भारतीयों में से नौ को रिहा कर दिया है.

सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

बहरहाल, 21 भारतीय अब भी ईरान की हिरासत में हैं, जिनमें एमटी ‘रिआह’ के तीन और ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं. ईरान ने पिछले हफ्ते होर्मुज के जलडमरूमध्य से ‘स्टेना इम्पेरो’ को जब्त कर लिया था.

इसके अलावा ‘ग्रेस 1’ नाम के टैंकर के चालक दल के 24 भारतीय सदस्य जिब्राल्टर पुलिस की हिरासत में हैं. जिब्राल्टर ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में ईरान के ‘ग्रेस1’ को जब्त कर लिया था.

हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन 24 भारतीयों से बुधवार को मुलाकात की है.

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि अधिकारियों ने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि भारत सरकार उनकी रिहाई के लिए कदम उठाएगी.

पढ़ेंः ईरानी जहाज पर फंसे 24 भारतीय नागरिकों से आज मिलेंगे हाई कमिशन अधिकारीः राज्य मंत्री

मंत्रालय ने पुष्टि की है कि भारतीय दूतावास ने शेष बचे तीन भारतीयों के संबधित आधिकारियों से रिहाई के बारें में बात की है.

नई दिल्ली/ ईरान: ईरान ने जुलाई के शुरू में पकड़े गए पोत ‘एमटी रिआह’ पर सवार 12 भारतीयों में से नौ को रिहा कर दिया है.

सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

बहरहाल, 21 भारतीय अब भी ईरान की हिरासत में हैं, जिनमें एमटी ‘रिआह’ के तीन और ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं. ईरान ने पिछले हफ्ते होर्मुज के जलडमरूमध्य से ‘स्टेना इम्पेरो’ को जब्त कर लिया था.

इसके अलावा ‘ग्रेस 1’ नाम के टैंकर के चालक दल के 24 भारतीय सदस्य जिब्राल्टर पुलिस की हिरासत में हैं. जिब्राल्टर ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में ईरान के ‘ग्रेस1’ को जब्त कर लिया था.

हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन 24 भारतीयों से बुधवार को मुलाकात की है.

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि अधिकारियों ने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि भारत सरकार उनकी रिहाई के लिए कदम उठाएगी.

पढ़ेंः ईरानी जहाज पर फंसे 24 भारतीय नागरिकों से आज मिलेंगे हाई कमिशन अधिकारीः राज्य मंत्री

मंत्रालय ने पुष्टि की है कि भारतीय दूतावास ने शेष बचे तीन भारतीयों के संबधित आधिकारियों से रिहाई के बारें में बात की है.

Intro:12 days after Iranian coast guard seized Panama flagged oil tanker MT Riah on charges of smuggling contraband fuel, India's foreign ministry has confirmed that Tehran has freed 9 out 12 Indian crew members on the vessel.


Body:The MEA in its statement said, 'MT Riah was detained along with 12 Indian crew members by the Iranian coast guard on July 13. 9 crew members have been released and they will on their way to India soon.'

For the remaining three, the Ministry confirmed that Indian Mission in Tehran has already requested the concerned authorities for the release of the remaining crew.


Conclusion:Now, after this step from the Iranian government, total 21 Indians are still in their custody which includes three from MT Riah and 18 from British oil tanker Stena Impero.

The British oil tanker was seized by the Iran's Revolutionary Guard from Strait of Hormuz last week. This was seen as a retaliatory step post seizing of the Iran's oil tanker 'Grace 1' by British authorities.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.