ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में बढ़ा टकराव - निर्भया योजना

कर्नाटक के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में टकराव बढ़ गया है. दोनों एक-दूसरे को लेकर आरोप लगा रहे हैं. पढ़ें क्या है मामला.

d roopa
डी रूपा
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:23 PM IST

बेंगलुरु (कर्नाटक) : निर्भया योजना के तहत बेंगलुरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट 619 करोड़ रुपये को लेकर दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के बीच युद्ध शुरू हो गया है. वरिष्ठ आईपीएस और गृह सचिव डी रूपा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बेंगलुरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष पद से बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) हेमंत निंबालकर को हटाने का आग्रह किया है.

hemant nimbalkar
हेमंत निंबालकर

गोपनीय जानकारी हुई थी लीक

डी रूपा ने गृह मंत्री और अतिरिक्त सचिव को पत्र लिखकर उल्लेख किया कि मैं फर्जी पत्र के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं कि मैंने ई और वाई कंपनी को पत्र लिखा था. हेमंत निंबालकर ने आरोप लगाया था कि किसी ने गृह सचिव के गोपनीय जानकारी तक जाली तरीके से पहुंचने की कोशिश की थी और यह अवैध काम था. रूपा ने जोर देकर कहा कि वह सिर्फ अपने पद के हिसाब से सार्वजनिक कर्मचारियों और धन की रक्षा कर रही हैं.

अध्यक्ष पद से हटाए जाएं निंबालकर

रूपा ने पत्र में उल्लेख किया कि सीबीआई ने आरोपित हेमंत निंबालकर के खिलाफ आईएमए के 4500 रुपये के फ्रॉड में चार्जशीट पेश की है. यह मामला उच्च न्यायालय में भी मौजूद है और सरकार ने भी निंबालकर के खिलाफ अभियोजन की अनुमति दे दी गई है. साथ ही रूपा ने बेंगलुरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष पद से निंबालकर को हटाने का आग्रह किया है.

बेंगलुरु (कर्नाटक) : निर्भया योजना के तहत बेंगलुरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट 619 करोड़ रुपये को लेकर दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के बीच युद्ध शुरू हो गया है. वरिष्ठ आईपीएस और गृह सचिव डी रूपा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बेंगलुरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष पद से बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) हेमंत निंबालकर को हटाने का आग्रह किया है.

hemant nimbalkar
हेमंत निंबालकर

गोपनीय जानकारी हुई थी लीक

डी रूपा ने गृह मंत्री और अतिरिक्त सचिव को पत्र लिखकर उल्लेख किया कि मैं फर्जी पत्र के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं कि मैंने ई और वाई कंपनी को पत्र लिखा था. हेमंत निंबालकर ने आरोप लगाया था कि किसी ने गृह सचिव के गोपनीय जानकारी तक जाली तरीके से पहुंचने की कोशिश की थी और यह अवैध काम था. रूपा ने जोर देकर कहा कि वह सिर्फ अपने पद के हिसाब से सार्वजनिक कर्मचारियों और धन की रक्षा कर रही हैं.

अध्यक्ष पद से हटाए जाएं निंबालकर

रूपा ने पत्र में उल्लेख किया कि सीबीआई ने आरोपित हेमंत निंबालकर के खिलाफ आईएमए के 4500 रुपये के फ्रॉड में चार्जशीट पेश की है. यह मामला उच्च न्यायालय में भी मौजूद है और सरकार ने भी निंबालकर के खिलाफ अभियोजन की अनुमति दे दी गई है. साथ ही रूपा ने बेंगलुरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष पद से निंबालकर को हटाने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.