नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को लेकर कई दावे किए हैं. उन्होंने कहा है कि मोदी के नेतृत्व में कानून अपना काम करेगा और पनामा पेपर्स मामले में इंसाफ होगा. उनके अनुसार अगर पाक के पीएम जेल जा सकते हैं, तो यहां पर जिनका नाम सामने आया है, उन्हें भी सजा हो सकती है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स में आ चुका है.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि जब अमिताभ बच्चन राजनीति में आए थे, तब उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे कद्दावर नेता को हरा दिया था. इसके बावजूद वह राजनीति छोड़कर भाग गए. 'और नहीं, बस और नहीं, गम के प्याले और नहीं', कुछ इसी अंदाज में अमिताभ भाग खड़े हुए.
सिंह ने कहा कि ऐसा उन्होंने क्यों किया, नहीं कह सकते. लेकिन यह आपको जानना होगा कि फिल्म में आपके हर काम के लिए एक चाटुकार खड़ा होता है. पसीना तक पोंछ देगा. लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं होता है. यहां आपको जगह बनानी पड़ती है. आपको हर जगह जाना पड़ता है. तंग गलियों से लेकर गंदी बस्तियों तक में जाना होता है. अमीर-गरीब सबसे मिलना होता है.
ये भी पढ़ें-जब अमर सिंह ने मुलायम को अपने घर से जाने को कह दिया था ...
ये भी पढ़ें-'मोदी आज के 'अमिताभ', विपक्ष की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं'
सिंह ने कहा कि हमारी भाभी (जया बच्चन) लोगों से हाथ मिलाने से भी डरती हैं. उन्हें संक्रमण का भय सताता रहता है. नाक पर रूमाल रख लेती हैं. उनके साथ एक दो ऐसे भी लोग रहते हैं, जो परफ्यूम भी छिड़कते रहते हैं. अमर सिंह के अनुसार ये सब अभिजात्य वर्ग की निशानी है.
ये भी पढ़ें-'EVM पर करेंगे विरोध, तो नेताओं को पीटेगी जनता'
ये भी पढ़ें-अमर सिंह का खुलासा, 'गाली देने वाले मणिशंकर अय्यर को मैंने जमकर पीटा'
अमर सिंह ने पनामा घोटाले को लेकर अमिताभ का नाम सामने आने पर ईटीवी भारत को पूरी बता बताई. उन्होंने कहा कि देर-सबेर इस घोटाले को लेकर उनपर भी गाज गिरेगी. जब पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ जेल जा सकते हैं, इंग्लैंड के पीएम को गद्दी छोड़नी पड़ सकती है, तो यहां भी ऐसा हो सकता है. मोदी के नेतृत्व में जरूर इंसाफ होगा. क्योंकि उन्हें (अमिताभ) भी किसी के हाथ (कांग्रेस) का साथ चाहिए. तभी तो प्रियंका गांधी ने चुनाव के दौरान अमिताभ पर टिप्पणी की है.