ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : वोटकटवा नहीं, दिल जीतने आए - उपेंद्र कुशवाहा

राजद द्वारा वोटकटवा कहे जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जो लोग उन्हें वोटकटवा कहते हैं, वे 2019 के लोक सभा चुनाव में हुए अपने हश्र को याद कर लें. राजद लोक सभा चुनाव में अपने मजबूत गढ़ में हार गई तो इसके लिए एआईएमआईएम कैसे जिम्मेदार हो सकती है?

Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन औवैसी
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:37 PM IST

पटना : एआईएमआईएम के नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवैसी ने बिहार चुनाव में उतरकर भाजपा को फायदा पहुंचाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कारण भाजपा गठबंधन जीतता रहा है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी के साथ एक अलग मोर्चा गठित किया है.

एमआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा नहीं

औवेसी ने दावा किया कि आंकड़े इस बात को साबित करते हैं कि एमआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा नहीं होता. असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद -उल-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के साथ चुनाव लड़ने और बाद में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी शिवसेना के साथ सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी उन्हें धर्मनिरपेक्षता का पाठ न पढ़ाए.

मुस्लिम मतदाताओं पर किसी का अधिकार नहीं

राजद द्वारा वोटकटवा कहे जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जो लोग उन्हें वोटकटवा कहते हैं, वे 2019 के लोक सभा चुनाव में हुए अपने हश्र को याद कर लें. राजद लोक सभा चुनाव में अपने मजबूत गढ़ में हार गई, तो इसके लिए एआईएमआईएम कैसे जिम्मेदार हो सकती है? कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं पर किसी का अधिकार नहीं है. कोई मुस्लिम मतदाताओं पर किस हैसियत से दावा करता है? यह समझ में नहीं आता है. लोक सभा चुनाव में बुरी तरह से हार गए, तब इसके लिए हम कैसे जिम्मेदार हैं?

महागठबंधन में पड़ गई फूट

पिछले वर्ष लोक सभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और कुछ छोटे क्षेत्रीय दलों के गठबंधन को बिहार में राजग के हाथों बुरी पराजय का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस सिर्फ किशनगंज सीट जीतने में सफल रही थी, जबकि राजद का खाता तक नहीं खुला था. हाल ही में जीतन राम मांझी की हम पार्टी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा विपक्षी महागठबंधन से अलग हो गई.

देवेन्द्र प्रसाद यादव कर रहे अन्य दलों से गठबंधन पर चर्चा

आवैसी ने कहा कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव की समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के बीच गठबंधन हुआ है. कई पार्टियां हमारे संपर्क में हैं, उनसे बातचीत हो रही है. हम उन सभी पार्टियों का स्वागत करते हैं, जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी बातचीत उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और बहुजन समाज पार्टी के साथ भी हो रही है, उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन संयुक्त जनतांत्रिक सेकुलर गठबंधन (यूडीएसए) के संयोजक देवेन्द्र प्रसाद यादव चर्चा कर रहे हैं और वे बातचीत करके इस बारे में निर्णय करेंगे.

अब महागठबंधन कहां बचा?

आवैसी ने कहा कि अगर बिहार में भाजपा जीतती रही है तो उसकी जिम्मेदार राजद है. बिहार में अब महागठबंधन रहा ही कहां है? राष्ट्रीय जनता दल ने महागठबंधन बनाकर जनता को धोखा दिया. पिछले चुनाव में महागठबंधन में नीतीश कुमार थे, अब नीतीश भाजपा के साथ हैं, तो अब महागठबंधन कहां बचा? भाजपा की बी टीम होने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें सेकुलर पार्टियों की ओर से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है और ये प्रमाणपत्र उन्हें किसी तरह से प्रभावित नहीं करते.

तथाकथित सेकुलर दल हमें धर्मनिरपेक्षता का पाठ न पढ़ाएं

औवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस एआईएमआईएम के साथ चुनाव लड़ी और बाद में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी शिवसेना के साथ सरकार बनाया. कांग्रेस या कोई अन्य तथाकथित सेकुलर दल हमें धर्मनिरपेक्षता का पाठ न पढ़ाए. हम उनकी बातों को खारिज करते हैं. हम किसी एक धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. हम पर जो आरोप लगाया जाता है, वह गलत है.

बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब

ओवैसी ने कहा कि बिहार में पहले 15 वर्षों तक लालू प्रसाद की पार्टी राजद का शासन रहा और फिर 15 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन का शासन रहा, लेकिन इन दोनों से बिहार को कोई फायदा नहीं हुआ. आज बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब है. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है तथा राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों से स्पष्ट है कि राज्य में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार की जनता घुटन महसूस कर रही है.

मजबूत गठबंधन बनाकर विकल्प देंगे

ओवैसी ने कहा कि राज्य की जनता को विकल्प चाहिए. हम इस चुनाव में मजबूत गठबंधन बनाकर विकल्प देंगे. बिहार चुनाव में एआईएमआईएम एवं गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि 2015 के चुनाव में हम 6 सीटों पर चुनाव लड़े थे और तब सफलता नहीं मिली, लेकिन संगठन का काम जारी रहा. इसी की बदौलत जब किशनगंज सीट पर उपचुनाव हुआ तो हमारे प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया में एआईएमआईएम मजबूत

ओवैसी ने कहा कि हमें बिहार के लोगों का दिल जीतना है. हमें पूरा यकीन है कि हम इसमें कामयाब होंगे. गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बीते कुछ सालों से बिहार के सीमांचल क्षेत्र में काफी सक्रिय है. माना जा रहा है कि कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया जैसे क्षेत्र में ओवैसी राजद नीत महागठबंधन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

(भाषा के इनपुट के साथ)

पटना : एआईएमआईएम के नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवैसी ने बिहार चुनाव में उतरकर भाजपा को फायदा पहुंचाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कारण भाजपा गठबंधन जीतता रहा है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी के साथ एक अलग मोर्चा गठित किया है.

एमआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा नहीं

औवेसी ने दावा किया कि आंकड़े इस बात को साबित करते हैं कि एमआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा नहीं होता. असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद -उल-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के साथ चुनाव लड़ने और बाद में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी शिवसेना के साथ सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी उन्हें धर्मनिरपेक्षता का पाठ न पढ़ाए.

मुस्लिम मतदाताओं पर किसी का अधिकार नहीं

राजद द्वारा वोटकटवा कहे जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जो लोग उन्हें वोटकटवा कहते हैं, वे 2019 के लोक सभा चुनाव में हुए अपने हश्र को याद कर लें. राजद लोक सभा चुनाव में अपने मजबूत गढ़ में हार गई, तो इसके लिए एआईएमआईएम कैसे जिम्मेदार हो सकती है? कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं पर किसी का अधिकार नहीं है. कोई मुस्लिम मतदाताओं पर किस हैसियत से दावा करता है? यह समझ में नहीं आता है. लोक सभा चुनाव में बुरी तरह से हार गए, तब इसके लिए हम कैसे जिम्मेदार हैं?

महागठबंधन में पड़ गई फूट

पिछले वर्ष लोक सभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और कुछ छोटे क्षेत्रीय दलों के गठबंधन को बिहार में राजग के हाथों बुरी पराजय का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस सिर्फ किशनगंज सीट जीतने में सफल रही थी, जबकि राजद का खाता तक नहीं खुला था. हाल ही में जीतन राम मांझी की हम पार्टी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा विपक्षी महागठबंधन से अलग हो गई.

देवेन्द्र प्रसाद यादव कर रहे अन्य दलों से गठबंधन पर चर्चा

आवैसी ने कहा कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव की समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के बीच गठबंधन हुआ है. कई पार्टियां हमारे संपर्क में हैं, उनसे बातचीत हो रही है. हम उन सभी पार्टियों का स्वागत करते हैं, जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी बातचीत उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और बहुजन समाज पार्टी के साथ भी हो रही है, उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन संयुक्त जनतांत्रिक सेकुलर गठबंधन (यूडीएसए) के संयोजक देवेन्द्र प्रसाद यादव चर्चा कर रहे हैं और वे बातचीत करके इस बारे में निर्णय करेंगे.

अब महागठबंधन कहां बचा?

आवैसी ने कहा कि अगर बिहार में भाजपा जीतती रही है तो उसकी जिम्मेदार राजद है. बिहार में अब महागठबंधन रहा ही कहां है? राष्ट्रीय जनता दल ने महागठबंधन बनाकर जनता को धोखा दिया. पिछले चुनाव में महागठबंधन में नीतीश कुमार थे, अब नीतीश भाजपा के साथ हैं, तो अब महागठबंधन कहां बचा? भाजपा की बी टीम होने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें सेकुलर पार्टियों की ओर से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है और ये प्रमाणपत्र उन्हें किसी तरह से प्रभावित नहीं करते.

तथाकथित सेकुलर दल हमें धर्मनिरपेक्षता का पाठ न पढ़ाएं

औवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस एआईएमआईएम के साथ चुनाव लड़ी और बाद में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी शिवसेना के साथ सरकार बनाया. कांग्रेस या कोई अन्य तथाकथित सेकुलर दल हमें धर्मनिरपेक्षता का पाठ न पढ़ाए. हम उनकी बातों को खारिज करते हैं. हम किसी एक धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. हम पर जो आरोप लगाया जाता है, वह गलत है.

बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब

ओवैसी ने कहा कि बिहार में पहले 15 वर्षों तक लालू प्रसाद की पार्टी राजद का शासन रहा और फिर 15 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन का शासन रहा, लेकिन इन दोनों से बिहार को कोई फायदा नहीं हुआ. आज बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब है. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है तथा राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों से स्पष्ट है कि राज्य में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार की जनता घुटन महसूस कर रही है.

मजबूत गठबंधन बनाकर विकल्प देंगे

ओवैसी ने कहा कि राज्य की जनता को विकल्प चाहिए. हम इस चुनाव में मजबूत गठबंधन बनाकर विकल्प देंगे. बिहार चुनाव में एआईएमआईएम एवं गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि 2015 के चुनाव में हम 6 सीटों पर चुनाव लड़े थे और तब सफलता नहीं मिली, लेकिन संगठन का काम जारी रहा. इसी की बदौलत जब किशनगंज सीट पर उपचुनाव हुआ तो हमारे प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया में एआईएमआईएम मजबूत

ओवैसी ने कहा कि हमें बिहार के लोगों का दिल जीतना है. हमें पूरा यकीन है कि हम इसमें कामयाब होंगे. गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बीते कुछ सालों से बिहार के सीमांचल क्षेत्र में काफी सक्रिय है. माना जा रहा है कि कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया जैसे क्षेत्र में ओवैसी राजद नीत महागठबंधन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

(भाषा के इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.