ETV Bharat / bharat

यूपी : आईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता सहित तीन रिश्तेदारों से पूछताछ - अबू यूसुफ गिरफ्तार

दिल्ली के धौलाकुआं से आईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम यूसुफ को लेकर यूपी के बलरामपुर के थाना कोतवाली उतरौला स्थित उसके गांव पहुंची. यहां से यूसुफ के पिता समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

interrogation with is terrorist abu yusuf including father and three others in up
यूपी : संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता सहित तीन रिश्तेदारों से पूछताछ
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:46 AM IST

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) : दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुए एनकाउंटर में संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकिम को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद शनिवार शाम दिल्ली पुलिस टीम यूसुफ को लेकर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित उतरौला तहसील के बढ़या भैसाही गांव पहुंची है. इस दौरान अबू यूसुफ से करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई.

संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के परिजनों से पूछताछ

इसके बाद दिल्ली पुलिस टीम और बलरामपुर पुलिस टीम ने उतरौला के गोंडा मोड़ स्थित आतंकी के घर छापेमारी की. यहां से उसके पिता समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. बता दें, यह उतरौला कोतवाली में पुलिस टीम और खुफिया एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं.

गोंडा मोड़ स्थित अबू यूसुफ के घर से उसके पिता मोबीन और भतीजे फारूक को और घर के एक अन्य सदस्य वसीम को गोंडा उतरौला रोड स्थित ईदगाह के पास बसे मोहल्ले से हिरासत में लिया गया. बलरामपुर और दिल्ली में आतंकी के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, यहां पुलिस और अन्य आला अधिकारियों के पहुंचने से पहले अबु यूसुफ के परिजनों या अन्य ग्रामीणों द्वारा कुछ डॉक्यूमेंट और विस्फोटक को तालाब में फेंक दिया गया था, जिसे अब निकाला जा रहा है.

अयोध्या में धमाके की थी योजना
संदिग्ध आतंकी से उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. जानकारी मिली है कि अबू यूसुफ की राम मंदिर भूमि पूजन के बाद विस्फोट की योजना थी. इसके साथ ही वह एनआरसी और अन्य मामलों को लेकर भी सरकार से नाराज था. सूत्रों से पता चला है कि भूमि पूजन के एक महीने के अंदर अयोध्या में धमाके की योजना थी.

जानकारी देते संवाददाता

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया था गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात धौलाकुआं से करोल बाग को जोड़ने वाली रिंग रोड के पास एनकाउंटर के बाद संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ को गिरफ्तार किया था. इसके पास से दो आईईडी और एक पिस्तौल बरामद हुई थी.

दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि आतंकी राजधानी में दहशत फैलाने के इरादे से घुसा है.

सूचना के मुताबिक, यह संदिग्ध आतंकी अयोध्या और दिल्ली सहित अन्य जगहों पर ब्लास्ट करना चाहता था. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धौलाकुआं के पास जब संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया.

आईएस से जुडे़ हैं संदिग्ध आतंकी के तार
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी आईएस से जुड़ा है. साथ ही इसके तार अफगानिस्तान से भी जुड़े हैं. अबु यूसुफ के हैंडलर्स अफगानिस्तान के खुरासान में हैं, जहां से उसे आदेश मिलते थे. दिल्ली पुलिस ने आतंकी से पूछताछ के बाद बलरामपुर सहित कई जगहों पर रेड डालना शुरू कर दिया है.

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) : दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुए एनकाउंटर में संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकिम को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद शनिवार शाम दिल्ली पुलिस टीम यूसुफ को लेकर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित उतरौला तहसील के बढ़या भैसाही गांव पहुंची है. इस दौरान अबू यूसुफ से करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई.

संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के परिजनों से पूछताछ

इसके बाद दिल्ली पुलिस टीम और बलरामपुर पुलिस टीम ने उतरौला के गोंडा मोड़ स्थित आतंकी के घर छापेमारी की. यहां से उसके पिता समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. बता दें, यह उतरौला कोतवाली में पुलिस टीम और खुफिया एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं.

गोंडा मोड़ स्थित अबू यूसुफ के घर से उसके पिता मोबीन और भतीजे फारूक को और घर के एक अन्य सदस्य वसीम को गोंडा उतरौला रोड स्थित ईदगाह के पास बसे मोहल्ले से हिरासत में लिया गया. बलरामपुर और दिल्ली में आतंकी के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, यहां पुलिस और अन्य आला अधिकारियों के पहुंचने से पहले अबु यूसुफ के परिजनों या अन्य ग्रामीणों द्वारा कुछ डॉक्यूमेंट और विस्फोटक को तालाब में फेंक दिया गया था, जिसे अब निकाला जा रहा है.

अयोध्या में धमाके की थी योजना
संदिग्ध आतंकी से उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. जानकारी मिली है कि अबू यूसुफ की राम मंदिर भूमि पूजन के बाद विस्फोट की योजना थी. इसके साथ ही वह एनआरसी और अन्य मामलों को लेकर भी सरकार से नाराज था. सूत्रों से पता चला है कि भूमि पूजन के एक महीने के अंदर अयोध्या में धमाके की योजना थी.

जानकारी देते संवाददाता

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया था गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात धौलाकुआं से करोल बाग को जोड़ने वाली रिंग रोड के पास एनकाउंटर के बाद संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ को गिरफ्तार किया था. इसके पास से दो आईईडी और एक पिस्तौल बरामद हुई थी.

दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि आतंकी राजधानी में दहशत फैलाने के इरादे से घुसा है.

सूचना के मुताबिक, यह संदिग्ध आतंकी अयोध्या और दिल्ली सहित अन्य जगहों पर ब्लास्ट करना चाहता था. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धौलाकुआं के पास जब संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया.

आईएस से जुडे़ हैं संदिग्ध आतंकी के तार
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी आईएस से जुड़ा है. साथ ही इसके तार अफगानिस्तान से भी जुड़े हैं. अबु यूसुफ के हैंडलर्स अफगानिस्तान के खुरासान में हैं, जहां से उसे आदेश मिलते थे. दिल्ली पुलिस ने आतंकी से पूछताछ के बाद बलरामपुर सहित कई जगहों पर रेड डालना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.